‘आदर्श थाना’ की दिशा में मिसाल बनी पहल: एसपी सीआईडी यशवंत चौहान ने गोपेश्वर थाना लिया गोद, पुलिस सुधारों को दी नई दिशा

अनुज त्यागी

चमोली, 23 जून 2025 — उत्तराखंड पुलिस व्यवस्था को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में एक नवाचारपूर्ण पहल शुरू की गई है, जिसके तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी अपनी पहली नियुक्ति स्थल के किसी एक थाने को ‘गोद’ लेकर उसे ‘आदर्श थाना’ के रूप में विकसित करेंगे। इस अभिनव योजना का उद्देश्य न केवल थानों में भौतिक सुधार करना है, बल्कि वहां की कार्यप्रणाली और कार्यसंस्कृति में भी गुणात्मक परिवर्तन लाना है।

इसी क्रम में, वर्तमान में एसपी सीआईडी के पद पर कार्यरत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यशवंत चौहान ने जनपद चमोली के गोपेश्वर थाना को गोद लेने का निर्णय लिया है। श्री चौहान वर्ष 2019 से 2021 तक चमोली जनपद के पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं, और इस क्षेत्र से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है।

अपने ‘आदर्श थाना’ संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु श्री चौहान आज गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया, जिसमें पुरुष एवं महिला बैरक, एसएसआई कक्ष तथा अन्य प्रमुख भवन शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक उच्चीकरण कार्यों पर बल देते हुए, पुलिस अधीक्षक  सर्वेश पंवार एवं संबंधित कनिष्ठ अभियंता (JE) से मौके पर ही आवश्यक सुझाव मांगे। इसका उद्देश्य थाना परिसर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, स्वच्छ, व्यवस्थित और कर्मचारी-अनुकूल बनाना है।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया, स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की छवि में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।

,

यशवंत चौहान द्वारा उठाया गया यह कदम उत्तराखंड पुलिस के लिए एक मिसाल बन सकता है, जिससे अन्य अधिकारी भी प्रेरणा लेकर अपनी भूमिका में नवाचार और सुधार की पहल करेंगे।


राजसत्ता पोस्ट 8171660000

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *