हर जिले में बनेंगे दो आदर्श गांव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी योजनाओं को तेज़ी से लागू करने के निर्देश
आशीष त्यागी
देहरादून, 23 जून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये गांव मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे और इनमें समग्र विकास एवं आजीविका संवर्द्धन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, मौनपालन, डेयरी विकास, मशरूम उत्पादन जैसे संभावनाशील क्षेत्रों को प्रोत्साहित करते हुए एक समेकित विकास दृष्टिकोण अपनाया जाए। उन्होंने इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय शैली और संस्कृति के संरक्षण पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों को स्थानीय सौर ऊर्जा उत्पादन से रोशन किया जाएगा और स्थानीय उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने और आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने की बात भी कही।
बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने, अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घोषित दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन के लिए स्थान चिन्हित कर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए डेस्टिनेशन विकसित करने, हनोल और जागेश्वर मास्टर प्लान, हरिपुर कालसी घाट निर्माण योजना और यात्रा मार्ग से जुड़े गांवों को होमस्टे योजना से जोड़ने पर भी विशेष जोर दिया।
बैठक में सचिव शैलेश बगौली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, धीराज गर्ब्याल, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राजसत्ता पोस्ट 8171660000
" "" "" "" "" "