ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी बस पलटी, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
रविकांत त्यागी
बछेलीखाल, श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग — श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक बछेलीखाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस संख्या UK 04 PA 2954 में कुल 30 यात्री सवार थे।
घटना उस समय हुई जब बस श्रीनगर से देवप्रयाग होते हुए ऋषिकेश की ओर जा रही थी। ब्रेक फेल होते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा दिया, जिससे उसकी गति धीमी हो गई और बस सड़क पर ही पलट गई।
इस हादसे में 2 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत निजी वाहन की मदद से ऋषिकेश स्थित अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि यदि चालक ने तत्परता न दिखाई होती, तो बस सीधी खाई में गिर सकती थी और भारी जनहानि हो सकती थी।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाकी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
" "" "" "" "" "