किसान के खाते से रकम गायब करने का आरोप,पीएनबी बैंक पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन—

जावेद आलम

मुज़फ्फरनगर:भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडल प्रभारी ठाकुर कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में पंजाब नेशनल बैंक शाखा बिरालसी पर भ्रष्टाचार को लेकर धरना दिया गया आरोप है कि सन 2021 में दूधली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र हवलदार सिंह अपना बचत खाता खुलवाने के लिए बैंक शाखा में आया परंतु बैंक स्टाफ द्वारा किसान का बचत खाता न खोलकर जन धन खाता खोला गया यही तक ही नहीं किसान ने अपने खाते को किसान सम्मन निधि से भी जोड़ा जिसमें किसान के हर 2 महीने के बाद 2 हजार रुपए इसी अकाउंट में आते रहे और किसान ने मई 2024 में एक बार फिर से 40 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा कराए।

परंतु किसान की माता की तबीयत खराब हुई और वह उनके उपचार के लिए बैंक से 60 हजार रुपए निकालने के लिए वाउचर भरकर कैश काउंटर पर पहुंच जैसे ही कैश काउंटर पर वाउचर जमा कराया तो कैशियर ने यह कहकर पैसा देने से मना कर दिया कि आपके अकाउंट में मात्र 300 रुपए हैं, यह सुनकर किसान के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और वह ठगा का ठगा रह गया। 25/09/2024 में अकाउंट से कुल जमा की हुई रकम 62 हजार रुपए गायब हो गई। यह सूचना किसान ने किसान नेता ठाकुर कुशलवीर सिंह को दी इस पर किसान प्रतिनिधि मंडल ने बैंक मैनेजर से आकर बातचीत की तो बैंक मैनेजर ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के पश्चात एक महीने का समय मांगा। इसी बीच किसान के खाते में 62 हजार रुपए आने का मैसेज आया किसान खुशी से पैसे निकालने के लिए दो दिन के बाद बैंक पहुंचा तो कैशियर ने फिर से यह कहकर किसान को पैसे देने से मना कर दिया कि पैसे जहां से आए थे वहीं वापस चले गए। जबकि एक महीना पूर्व किसान के खाते को पूर्ण रूप से लोक कर दिया गया था जिससे एक भी रुपया नहीं निकाला जा सकता था। इस विषय में बातचीत करने के लिए किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बैंक मैनेजर के पास फिर से पहुंचा जिसमें मैनेजर ने किसान से ऑनलाइन शिकाय कराई और समाधान करने के लिए एक महीने का समय मांगा परंतु 2 महीने बाद भी कोई समाधान नए होने पर गुस्साए किसानों ने बैंक के सामने धरना शुरू कर दिया। धरने पर पंजाब नेशनल बैंक के बैंक सुरक्षा अधिकारी अंकुर तोमर किसानों के बीच पहुंचे व किसानों से इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने के लिए दो दिन का समय मांगा। इस आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। साथ ही मंडल प्रभारी ठाकुर कुशाल वीर सिंह की मांग है कि इस प्रकरण मैं सम्मिलित भ्रष्ट स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई व किसान के गलत तरीके से निकल गए सभी पैसे वापस हो नहीं तो आगामी 23 तारीख को बिरालसी बैंक शाखा पर महापंचायत होगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *