आगरा-दिल्ली हाईवे से आप दिल्ली की ओर से छटीकरा ओवरब्रिज पहुंचेंगे। इसी ओवरब्रिज के नीजे 11 एकड़ भूमि पर चारधाम मंदिर का विशाल द्वार श्रद्धालुओं का स्वागत करता है। चार पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था है। यहां अपनी गाड़ी पार्क करके श्रद्धालु मंदिर की लाबी में प्रवेश करते हैं। यहां शिवधाम, राधाकृष्ण धाम, शनिधाम के बाद सबसे बाद में मां वैष्णोदेवी धाम के दर्शन हो रहे हैं।
चार धाम में ठहरने का है सुरम्य वातावरण
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच एकड़ भूमि पर बसे चार धाम गेस्टहाउस का संचालन अन्नेका हाइट्स कतर रहा है। पांच एकड़ भूमि पर बने इस गेस्टहाउस को दो भागों भगवानी ब्लाक व नानक ब्लाक में बांटा गया है। इसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स, सुईट, प्रीमियम, सुपर प्रीमियम के कुल 112 कमरे व 12-12 बेड का वातानुकूलित डोरमेटरी भी इसी में शामिल है। गेस्टहाउस में मेडिटेशन, योगा के लिए प्रशिक्षक रखे गए हैं। यह यहां ठहरे लोगों को निश्शुल्क सुविधा देते हैं।
अध्यात्मिक हाल
चारधाम परिसर में स्थापित वातानुकूलित अध्यात्मिक हाल में स्प्रिचुअल शो की व्यवस्था की गई है। बड़े एलईडी स्क्रीन पर मां वैष्णोदेवी पर आधारित फिल्म दर्शाई जाएंगी। श्रद्धालु-पर्यटकों के बैठने के लिए सीटिंग एरिया है। इसका प्रवेश समय दोपहर दाे से शाम साढ़े चार बजे तक है। ढाई घंटे के शो में मां वैष्णोदेवी के जीवन पर आधारित फिल्म दर्शाई जाएंगी। 1700 स्क्वायर फीट की स्टेज, सात हजार स्क्वायर फीट का हाल, ढाई सौ लोगों की सीटिंग का सरस्वती स्प्रिचुअल हाल स्थापित किया है। इसमें 600 स्क्वायर फीट की एलईडी लगाई गई है। 7532 स्क्वायर फीट का हाल थिएटर बनाया गया है। इसमें तीन सौ लोगों के बैठने की सीटिंग व्यवस्था की गई है।
चौबीस घंटे पावर बैकअप के साथ इस थिएटर का उपयोग धार्मिक आयोजनों, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किया जा सकता है। 8565 स्क्वायर फीट का वातानुकूलित हाल जिसमें ढाई सौ लोगों के बैठने की जगह होगी। 12 हजार स्वायर फीट के हाल में 241 लोगों के बैठने का सीटिंग एरिया रखा गया है। 1700 स्वायर फीट की स्टेज के साथ 415 स्क्वायर फीट की एलईडी स्थापित की है।
7857 स्क्वायर फीट का हाल, जिसमें 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ चौबीस घंटे पावर बैकअप की व्यवस्था है। पूरी तरह से वातानुकूलित इस हाल में पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। इसका उपयोग शादी, विवाह, सत्संग, मीटिंग, भागवत कथा, जागरण, रासलीला, धार्मिक आयोजन के लिए उपयोगी साबित होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
चारधाम मंदिर के महाप्रबंधक जय कुमार बताते हैं कि गेस्टहाउस में बुकिंग करवाने के लिए मेक माई ट्रिप, चारधाम की वेबसाइट पर अन्नेका हाइट्स पर जाकर आप अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
चारधाम की ये हैं खासियत
चारधाम मंदिर में मां वैष्णोदेवी की 141 फीट ऊंची प्रतिमा के अलावा भगवान भोलेनाथ की 175.6 फीट ऊंची प्रतिमा है। जबकि उनके त्रिशूल की लंबाई 187 फीट है। जो कि दुनिया का सबसे बड़ा त्रिशूल है, इसके लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया है। मंदिर में कुल 165 प्रतिमाएं स्थापित हैं।

