एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या,कार में की सामूहिक आत्महत्या,परिवार ने गाड़ी में जहर खाकर दी जान,बंद गाड़ी से बरामद हुए 7 शव
परिवार पर था भारी कर्ज, आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की आशंका,जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार देहरादून का रहने वाला था. परिवार के मुखिया का नाम प्रवीण मित्तल (42 वर्ष) था. उनके साथ उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटा कुल मिलाकर सात लोगो ने की आत्महत्या,
प्रवीण मित्तल की कार पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर खड़ी मिली. जब आसपास के लोगों को गाड़ी में हलचल न दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार अंदर से बंद थी और उसमें सातों शव पड़े थे.जांच में पुलिस को कार से बच्चों के स्कूल बैग, खाने पीने का सामान, कपड़े व अन्य चीजें मिली हैं।
बताया जा रहा है कि परिवार के लोग कर्ज में थे औ और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पंचकूला की डीसीपी हिमांद्री कौशिक, डीसीपी क्राइम अमित दहिया व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम और एसएफएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। प्राइवेट अस्पताल में खड़ी मृतक परिवार की उत्तराखंड नंबर वाली कार का भी मुआयना किया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है।

