बिजनौर-अफजलगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार बुधवार की देर रात जो शेरगढ़ जटपुरा बैरियर से ड्यूटी कर वापस थाना अफजलगढ़ आ रहा था जैसे ही बाइक जटपुरा शेरगढ़ मार्ग पर पहुंची तो पहले से ही तेज़ आंधी तूफान बारिश के कारण सड़क पर गिरे पड़े पेड़ से अचानक सड़क पर अंधेरा हो जाने से बाइक पेड़ से टकराने के दौरान हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी व थानाध्यक्ष सुमित राठी,एसआई मनोज कुमार, अफजलगढ़ कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार,एसआई राजीव कुमार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।

सड़क दुघर्टना में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार की मौत से पुलिस विभाग में कोहराम मच गया।

मृतक हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार का व्यवहार खुशमिजाज था वह जनता के बीच अपने परिवार की तरह रहते थे।

अफजलगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार उम्र 35 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय जयभगवान निवासी गांव लुहारी पट्टी थाना बड़ौत जनपद बागपत की भर्ती यूपी पुलिस में 2011 बैंच में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *