चरथावल में ट्रक के कुचलने से मां-बेटी की मौके पर हो दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर: चरथावल कस्बे के रोहाना बस स्टैंड के पास बेलगाम गति से आए ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मारकर मां-बेटी को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में मरने वाली मां बेटी दोनों के शौहर सउदी अरब में काम करते है। हादसे जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। हादसे में मरने वालों की पहचान 52 वर्षीय शायरा बानो पत्नी ताजीम त्यागी मोहल्ला तगायान मुस्लिम कस्बा चरथावल, 23 वर्षीय विवाहिता बेटी चांदनी पत्नी मुनीर निवासी गांव निर्धना के रूप हुई
बाइट:मतलूब राईन, पूर्व ग्राम प्रधान नगला राईन
बुधवार की दोपहर जब बाइक पर सवार होकर शायरा बानो अपनी बेटी चांदनी के साथ दवाई लेकर आ रही थी। बाइक मृतका सायरा बानो का पुत्र चला रहा था उसी दौरान रोहाना बस स्टैंड के पास तेजी से आए ट्रक ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया, जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर चरथावल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया, फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई

