हरिद्वार। चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित का एक वीडियो पुलिस को मिला है। जिसमें दरिंदगी से कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक पर आरोपित के पीछे-पीछे बच्ची सुरंग की तरफ जाती हुई नजर आ रही है।

माना जा रहा है कि आरोपित कोई लालच देकर उसे अपने साथ ले गया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम में हरिद्वार और जिले से बाहर छापेमारी कर रही हैं।

13 मई को लापता हुई बच्ची

हरकी पैड़ी क्षेत्र से सटे रोड़ीबेलवाला झुग्गी बस्ती से बीते 13 मई को लापता हुई चार साल की बच्ची का शव शुक्रवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के नीचे रेलवे सुरंग से बरामद हुआ था। एक दिन पहले उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए बच्चे के स्वजनों ने एक परिचित सूरज पर आरोप लगाया था।

पुलिस ने रोड़ीबेलवाला से लेकर मनसा देवी सुरंग जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। ब्रह्मपुरी बस्ती से रेलवे ट्रैक की तरफ लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपित सूरज हाथ में कबाड़ बीनने का झोला लेकर सुरंग की तरफ जाता दिख रहा है।

उसके पीछे-पीछे मासूम भी रेलवे ट्रैक से गुजरती नजर आ रही है। चूंकि सूरज भी बच्ची के झोपड़ी के पास ही रहता था। इसलिए वह उसे जानती थी। माना जा रहा है कि सूरज इसी का फायदा उठाकर किसी बहाने से उसे सुरंग में ले गया और उसे दरिंदगी का शिकार बनाया।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि घटना में सूरज का ही हाथ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम में दबिश दे रही हैं, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *