अलीगढ़। देर रात एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि पति अर्जुन को बचाने के बजाय पत्नी सर्वेश कमरे के बाहर खड़ी होकर इस पूरी घटना का वीडियो बनाती रही। गुरुवार को पत्नी सर्वेश ने ससुराल पक्ष को फोन कर अर्जुन की मृत्यु की जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। अर्जुन के पिता लालूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अर्जुन मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब 13 वर्ष पहले उसकी शादी सर्वेश से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से पुत्रवधु सर्वेश का प्रेम-प्रसंग नोएडा निवासी अनिकेत नामक युवक से हो गया।
एक माह पूर्व वह अपने प्रेमी के साथ फरार भी हो गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। लालूराम का आरोप है कि बहू सर्वेश लगातार अर्जुन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं और उसी के कारण अर्जुन तनाव में रहने लगा था।
उन्होंने बेटे की आत्महत्या के लिए बहू को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सर्वेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अर्जुन ने अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ा है।
एसएचओ हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि युवक जब आत्महत्या की कोशिश कर रहा था तो दरवाजा बंद था। उस वक्त महिला द्वारा वीडियो बनाया गया होगा। ग्रामीणों के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। इस मामले में जांच करेंगे।

