चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बावजूद रात को देश के विभिन्न शहरों में ड्रोन देखे जाने के बाद दुश्मन द्वारा हमले की आशंका के मद्देनजर पूरा प्रदेश हाई अलर्ट पर है। शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, हिसार और भिवानी में ब्लैक आउट के आदेश वापस ले लिए गए थे।
रात को दोनों देशों में फिर तनाव बढ़ा तो कई शहरों में रात को बिजली काट दी गई। सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर ब्लैक आउट की स्थिति रही।

गलत सूचना फैलाने वालों पर एक्शन तेज

इससे पहले शनिवार को आपदा के दौरान जान-माल की सुरक्षा के साथ ही जरूर सेवाएं सुनिश्चित करने को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य नागरिक सलाहकार एवं कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। इसमें मुख्य सचिव ने छुट्टी पर गए अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाने के निर्देश दिए।

आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं भी तैयार रखें। विभाग कम समय में जरूरी उपाय लागू करने के लिए अपने को तैयार रखें। आपात स्थितियों में विभागों में समन्वय बढ़ाने के लिए उप-सचिव की देखरेख में राज्य सचिवालय में एक युद्ध आपातकालीन शाखा बनाई जाएगी। गृह सचिव और समिति की उपाध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने इंटरनेट मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के दृष्टिगत सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री की प्रभावी रूप से निगरानी की जानी चाहिए।
गलत सूचना फैलाने वाले सभी खातों को ट्रैक और बंद किया जाना चाहिए। प्रशासनिक सचिव आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी तमाम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। हर विभाग उप-सचिव या समकक्ष स्तर का एक ड्यूटी अधिकारी नामित करे जो विभाग की प्रतिक्रिया के समन्वय तथा राज्य और केंद्र सरकारों से सभी तरह के संचार के लिए जिम्मेदार होगा।

भिवानी, पानीपत और पंचकूला में ब्लैकआउट रद

भिवानी़, पंचकूला और पानीपत ब्लैक आउट रद कर दिया गया है। चरखी-दादरी में ब्लैकआउट के आदेश स्थगित किए गए। इसके उलट हिसार में भी पूर्ण ब्लैकआउट के आदेश लागू रहे।
अंबाला में भी प्रशासन ने ब्लैकआउट के आदेश वापस नहीं लिए। सिरसा और फतेहाबाद में स्ट्रीट लाइट्स बंद रखने के आदेश जारी रहे। सिरसा में ड्रोन पर भी प्रतिबंध रहा। प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने का दावा करते हुए अहतियात के तौर पर बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

सिरसा से बसें चालू, फतेहाबाद से अभी बंद

सिरसा रोडवेज ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू जाने वाली बसों को बहाल कर दिया गया है। सिरसा से अब जम्मू कटरा, अमृतसर, फाजिल्का, पोकरण, करणपुर, जोधपुर के लिए बसें चलेगी। फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज ने पंजाब, जम्मू व राजस्थान के लंबे रूट पर जाने वाली बस सेवा को एक बार स्थगित कर दिया।
इससे जम्मू, बठिंडा के साथ अनूपगढ़ व रावला मंडी जाने वाली बस सेवा को एक बार रोक दिया गया है। ये बसें कल चलेंगी या नहीं अभी तक कोई आदेश नहीं आए हैं।

रद ट्रेनों के संचालन की घोषणा

भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के कारण पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों के संचालन करने की घोषणा भारतीय रेल ने कर दी है। सीजफायर के बाद जैसे ही हालात सुधरने की खबर आई, तो इन ट्रेनों को रि-स्टोर कर दिया गया।
जो ट्रेनें शनिवार रात तक रवाना होनी थीं, उनमें से अधिकतर नहीं चल पाईं, जबकि रविवार व सोमवार को रद होने वाली ट्रेनों को चलाया जाएगा। इनमें ट्रेन संख्या 15015 अमृतसर से लाल कुआं को 14 मई तक रद किया गया था, लेकिन रेलवे ने इसको चलाने का आदेश जारी कर दिया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *