गलत सूचना फैलाने वालों पर एक्शन तेज
इससे पहले शनिवार को आपदा के दौरान जान-माल की सुरक्षा के साथ ही जरूर सेवाएं सुनिश्चित करने को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य नागरिक सलाहकार एवं कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। इसमें मुख्य सचिव ने छुट्टी पर गए अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाने के निर्देश दिए।
भिवानी, पानीपत और पंचकूला में ब्लैकआउट रद
भिवानी़, पंचकूला और पानीपत ब्लैक आउट रद कर दिया गया है। चरखी-दादरी में ब्लैकआउट के आदेश स्थगित किए गए। इसके उलट हिसार में भी पूर्ण ब्लैकआउट के आदेश लागू रहे।
अंबाला में भी प्रशासन ने ब्लैकआउट के आदेश वापस नहीं लिए। सिरसा और फतेहाबाद में स्ट्रीट लाइट्स बंद रखने के आदेश जारी रहे। सिरसा में ड्रोन पर भी प्रतिबंध रहा। प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने का दावा करते हुए अहतियात के तौर पर बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
सिरसा से बसें चालू, फतेहाबाद से अभी बंद
सिरसा रोडवेज ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू जाने वाली बसों को बहाल कर दिया गया है। सिरसा से अब जम्मू कटरा, अमृतसर, फाजिल्का, पोकरण, करणपुर, जोधपुर के लिए बसें चलेगी। फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज ने पंजाब, जम्मू व राजस्थान के लंबे रूट पर जाने वाली बस सेवा को एक बार स्थगित कर दिया।
इससे जम्मू, बठिंडा के साथ अनूपगढ़ व रावला मंडी जाने वाली बस सेवा को एक बार रोक दिया गया है। ये बसें कल चलेंगी या नहीं अभी तक कोई आदेश नहीं आए हैं।
रद ट्रेनों के संचालन की घोषणा
भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के कारण पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों के संचालन करने की घोषणा भारतीय रेल ने कर दी है। सीजफायर के बाद जैसे ही हालात सुधरने की खबर आई, तो इन ट्रेनों को रि-स्टोर कर दिया गया।
जो ट्रेनें शनिवार रात तक रवाना होनी थीं, उनमें से अधिकतर नहीं चल पाईं, जबकि रविवार व सोमवार को रद होने वाली ट्रेनों को चलाया जाएगा। इनमें ट्रेन संख्या 15015 अमृतसर से लाल कुआं को 14 मई तक रद किया गया था, लेकिन रेलवे ने इसको चलाने का आदेश जारी कर दिया है।