बरेली। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अंतर्गत बरेली में 15 मार्च 2024 को 311 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों के चयनोपरांत आय व निवास आदि से संबंधित 53 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम के निर्देश पर हर एक शिकायत की जांच संबंधित तहसील के एसडीएम से कराई गई।

अभी तक 48 में से 30 शिकायतें निराधार और 18 सही पाई गईं जिसमें आंवला तहसील में आठ, सदर तहसील में दो, फरीदपुर में पांच, नवाबगंज में दो और बहेड़ी तहसील में एक शिकायत सही पायी गयी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक आंवला तहसील के ब्लाक मझगवां ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी की रजनी पत्नी गौरव, राजपुर कला की बबली दक्ष पत्नी अमित कुमार, खनगवां श्याम की प्रेमकुमारी पत्नी राजेश, गुरुगांवा की नीरज पत्नी धर्मेन्द्र, अतरछेड़ी की पुष्पा पत्नी संजीव का आय प्रमाण पत्र जांच में गलत मिला। आंगनबाड़ी केन्द्र कमालपुर की हरमाया पुत्री रामआसरे का निवास प्रमाण पत्र गलत पाया गया।

निवास प्रमाण पत्र गलत मिला

नबावगंज ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र घाटमपुर की अनीता देवी पत्नी अनिल कुमार का आय प्रमाण पत्र और तहसील सदर के क्यारा ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र सराय तल्फी की गायत्री पत्नी विश्नु तथा आंगनबाड़ी केन्द्र रुपपुर की नरगिश पुत्री मो. यासीन का निवास प्रमाण फर्जी निकला। फर्जी मिले सभी निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र को तहसील स्तर से निरस्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *