रायबरेली। शिवगढ़ के निहाल खेड़ा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता तेल डाल दिया और मौके से फरार हो गई। घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया, उसे सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह है पूरा मामला
जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती निहाल खेड़ा निवासी सज्जन का कहना है कि बुधवार की शाम वह घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी पत्नी ने खौलता हुआ सरसों का तेल उनके ऊपर डाल दिया और वहां से फरार हो गई।
सज्जन की चीख पुकार सुन परिजन व आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। घटना में सज्जन गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में कर दिया गया।
थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
" "" "" "" "" "