जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किमी संख्या 188.3 पर धंतौली के पास पाइप लदे ट्राला को चालक रंजीत यादव निवासी पसौरा थाना गरौठा जिला झांसी व हेल्पर पाटू सिंह निवासी पटगवां थाना कटेरा झांसी ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। दोनों खाना खाने के बाद सड़क किनारे लेट कर आराम कर रहे थे।

गुरुवार सुबह करीब पांच बजे पीछे से आ रहा एक लकड़ी लदा ट्रक इस ट्राला में लदे प्लास्टिक के पाइपों से टकरा गया। ट्रक को लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर थाना कंचनपुर, धौलपुर राजस्थान चला रहा था। साथ में हेल्पर विक्की पुत्र शंकर लाल निवासी बिहार बैठा था।

उसी समय बगल से गुजर रहे बाइक पर सवार रंजीत परिहार व रिशु परिहार निवासी ग्राम नगेपुरा थाना कोंच और लोकेंद्र यादव निवासी ग्राम परसौरा, थाना गरौठा जिला झांसी भी हादसे पीछे वाले ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक सवार रिशु परिहार व लोकेंद्र यादव के साथ ट्राला के क्लीनर पाटू सिंह की मौत हो गई।

ट्रक चालक लोकेश व बाइक सवार रंजीत गंभीर रूप से घायल है। घटना के बीस मिनट में मौके पर पहुंचे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बचाव दल के साथ जालौन कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई भेजा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय हादसा हुआ था। सूचना के 20 मिनट में ही राहत कार्य के लिए पुलिस फोर्स व एंबुलेंस पहुंच गई थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *