ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी मुस्लिम युवती नरगिस ने पड़ोस के गांव निवासी हिंदू युवक से प्रेम विवाह कर लिया। विवाह से डेढ़ वर्ष पूर्व युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। पिछले छह माह से लिवइन में रहने के बाद दोनों ने 28 अप्रैल को शादी कर ली।
अब युवती का आरोप है कि शादी से उसके स्वजन खुश नहीं है और उसके पति और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे वह काफी डरी हुई है। युवती ने सोशल पर वीडियो वायरल करते हुए जेवर पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
इंटर पास है युवती
युवती ने शादी के बाद हरिद्वार जिला न्यायालय में दिए अपने बयान और स्वजन के खिलाफ दी शिकायत भी वायरल की है। युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हरिद्वार के यहां दिए बयान में बताया कि वह इंटर पास है शैक्षिक प्रमाणपत्रों के अनुसार उसकी उम्र 20 वर्ष है। समाज में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को देखते हुए डेढ़ वर्ष पूर्व अपना धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया।
शादी से खुश नहीं लड़की के घरवाले
इस संबंध में जेवर कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताय कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी हुई है कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर पड़ोसी गांव के युवक से शादी करने की बात कही है। वर्तमान में दोनों यहां नहीं हैं। युवक युवती दोनों बालिग बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
" "" "" "" "" "