चित्रकूट। हिंदुस्तान के खिलाफ इंस्टाग्राम में नारेबाजी करने वाले चौकी शिवरामपुर के निबुहापुरवा गांव के मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों को आक्रोश थम नहीं रहा है।

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव की मस्जिद के समीप प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, शहर कोतवाल समेत भारी पीएसी बल मौजूद रहा।

पुलिस ने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। बता दें कि गांव एक किशोर ने चार दिन पहले इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डाली थी। जिसमें कुछ नाबालिग पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

यह है पूरा मामला

बुहापुरवा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ नाबालिग ने पाकिस्तान के पक्ष और भारत के विरोध में नारेबाजी की थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दर्जनों सदस्यों ने रविवार की सुबह करीब 11 बजे निबुहापुरवा में पहुंच गए। जिला मंत्री नीरज केसरवानी और जिला सहसंयोजक शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

गांव की मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सीओ सिटी राजकमल, कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। यहां उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया।

बजरंग दल के संयोजक शिवेंद्र ने बताया कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन हाल ही में कुछ अराजक तत्वों ने हिंदुस्तान विरोधी और अभद्र टिप्पणी के साथ पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की गई थी। इसका जवाब देने के लिए यह आयोजन जरूरी था।

इस प्रदर्शन के जरिए संदेश दिया गया है कि हिंदुओं की आवाज दबाई नहीं जा सकती। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए और पूरी श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सीओ राजकमल ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा पाकिस्तान के पक्ष और भारत के विरोध में नारेबाजी की गई थी। नपा सभासद पवन बद्री की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है बाकी की तलाश में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *