मैनपुरी में STF ने एक लाख के इनामी बदमाश जीतू ठाकुर को मार गिराया।
जीतू पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे, वह एक साल से फरार था।
मुठभेड़ में जीतू ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी।
पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की।
मैनपुरी के थाना एलाउ क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू ठाकुर को मार गिराया।
जीतू ठाकुर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर का रहने वाला था।
वह पिछले साल 13 जून को हुई राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या का मुख्य आरोपी था।
मैनपुरी के थाना एलाउ क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया पर हुई मुठभेड़।।

