हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से पहला विमान उड़ने का सपना सोमवार को साकार हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचें।
हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया। पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है।

हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब को समर्पित: PM मोदी

इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराम आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है। पीएम ने कहा कि तेजी से निरंतर विकास करना ही भाजपा का मंत्र है।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। पीएम ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने इस देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना।

जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियां थीं।

कांग्रेस ने संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना लिया। जब भी उन्हें लगा कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, तो उन्होंने संविधान को रौंद डाला, जैसा कि उन्होंने आपातकाल के दौरान किया था। संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में हमने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू की है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती रहती है।

वक्फ बोर्ड को लेकर भी कांग्रेस पर बोला हमला

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी, आपके यहां आने से यहां विकास की लहर है। आज डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और राज्य के लोगों को बधाई देता हूं। यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हो रहा है और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई जा रही है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी, उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है।

‘ अब आदिवासियों के जमीन को वक्फ बोर्ड नहीं लगा पाएगा हाथ’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा।

मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है।

‘कांग्रेस ने केवल कट्टरपंथियों को खुश करने का काम किया’

कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय का भला नहीं किया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया है। कांग्रेस ने सिर्फ चंद कट्टरपंथियों को खुश करने का काम किया।

7200 एकड़ में बन रहा हिसार एयरपोर्ट

हिसार एयरपोर्ट को 7200 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें 4200 एकड़ में एयरपोर्ट के बाउंडरी, एटीसी, हवाई पट्टी व अन्य निर्माण किया गया। 3000 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही यहां के विकास के रास्ते भी खुल जाएंगे। एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या तक इस उड़ान को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हिसार पहुंचे हैं।

हिसार एलायंस एयर का 72 सीटर विमान हिसार एयरपोर्ट पर 8.30 बजे लैंड कर गया था। उससे पहले सभी यात्रियों को सुबह पौने सात बजे गुजवि में एकत्रित किया गया। वहां से सभी यात्रियों को एक बस के माध्यम से सीधा एयरपोर्ट पर लाया। उनकी चेकिंग के उपरांध उनको अयोध्या के विमान में बैठाया गया। सभी यात्री जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिसार एयरपोर्ट पहुंचे थे।

हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध

हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए 11 आईपीएस, 37 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर सहित 2500 पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। हिसार एयरपोर्ट के साथ निकल रही हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। रैली स्थल पर भी 15 से ज्यादा गेट एंट्री के लिए बनाए गए है।

हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान का शुरू करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को देखने और सुनने के लिए 10 जिलों से लोग पहुंचे हैं। इनको लाने के लिए 1500 बसों का इंतजाम किया गया है। हर जिला स्तर पर भाजपा नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।

अयोध्या के लिए दो तो बाकी रूट पर उड़ेंगी तीन-तीन फ्लाइट

हिसार से अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट जाएंगी। हिसार-जम्मू-हिसार हर सप्ताह 3 उड़ान, हिसार-अहमदाबाद-हिसार, हिसार-जयपुर-हिसार और हिसार-चंडीगढ़-हिसार हर सप्ताह तीन-तीन फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed