रोहतक। नवरात्र की पूजन सामग्री प्रवाहित करने गए दो दोस्त सोमवार शाम जेएलएन नहर में डूब गए। यह हादसा मायना गांव के पास हुआ। दोनों की पहचान जींद रोड जगदीश पार्क निवासी 17 वर्षीय दीपांशु और सलारा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद शिवाजी कालोनी पुलिस थाना प्रभारी राकेश सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देर रात तक दोनों युवकों की तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा।
पैर फिसलने से नहर में गिर गए दोनों
पुलिस के अनुसार सलारा मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा है। अभी हाल में ही बारहवीं कक्षा के पेपर देने के बाद घर पर ही रहता था। विकास नवरात्र में व्रती था। व्रत पूरे होने के बाद विकास अपने दोस्त दीपांशु के साथ सोमवार की शाम को पूजन सामग्री प्रवाहित करने के लिए नहर पर गया था। सामग्री प्रवाहित करते वक्त ही दोनों दोस्तों के अचानक पैर फिसल गए और वे नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए।
दोनों का नहीं लगा कोई सुराग
आसपास खड़े कुछ युवक उनको बचाने के लिए नहर की तरफ दौड़े, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण सफल नहीं हो सके। इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वजन को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। देर रात तक भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
नवरात्र में व्रत के चलते नहीं गया था काम पर दीपांशु
जींद रोड निवासी दीपांशु दो भाइयों में सबसे छोटा है और शहर में एक शोरूम पर काम करता है। नवरात्र में ड्यूटी से छुट्टी पर चल रहा था। सोमवार की शाम को घर से पूजन सामग्री लेकर नहर में प्रवाहित करने के लिए निकला।
नहर में दो बच्चे बहने की सूचना मिली है। इस बारे में प्रशासन की मदद से गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जल्द ही बच्चों की तलाश कर लिया जाएगा।
राकेश सैनी, शिवजी कालोनी पुलिस थाना प्रभारी।

