खतौली पालिका की अस्थायी गौशाला का निरीक्षण: ईओ राजीव कुमार और एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर संस्था की संयुक्त पहल

 

विवेक रहेजा

खतौली, मुज़फ़्फरनगर, 4 अप्रैल 2025
नगर पालिका परिषद खतौली की अस्थायी गौशाला का आज एक विशेष निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजीव कुमार एवं एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस निरीक्षण का उद्देश्य गौशाला में रह रहे बेसहारा गौवंश की स्थिति का जायज़ा लेना एवं उनकी देखभाल में आ रही समस्याओं को समझना रहा।

निरीक्षण के दौरान एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर संस्था के संस्थापक पुनीत अरोरा, संरक्षक अखिलेश पंडित, पंकज भूटानी, सह-सचिव राजेंद्र राजपूत, सह कोषाध्यक्ष विवेक रहेजा तथा संस्था की दूसरी इकाई कान्हा गौ सेवा दल के अध्यक्ष श्अभिनव यदुवंशी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने मौके पर गौशाला की व्यवस्था, स्वच्छता, चारे की उपलब्धता, जल प्रबंधन और पशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया।

संस्था के संस्थापक पुनीत अरोरा ने बताया कि गौशाला में वर्तमान में कई बेसहारा और घायल गायें रह रही हैं, जिनके समुचित देखभाल हेतु प्रशासन एवं समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गोवंश के संरक्षण के लिए एक स्थायी और सुनियोजित योजना बनाई जानी चाहिए, ताकि कोई भी गाय भूखी या बीमार न रहे।

संस्था के संरक्षक अखिलेश पंडित ने कहा कि संस्था की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गोसेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए। उन्होंने गौशाला में कुछ आवश्यक सुधारों की सूची भी ईओ राजीव कुमार को सौंपी, जिसमें साफ-सफाई के संसाधनों में वृद्धि, नियमित चिकित्सकीय सुविधा और बेहतर चारे की व्यवस्था जैसी बातें शामिल थीं।

ईओ राजीव कुमार ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि पालिका प्रशासन गौशाला की बेहतरी के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाजिक संस्थाएं यदि प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें, तो किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

इस निरीक्षण से स्थानीय नागरिकों में भी जागरूकता का संचार होगा और कई लोग आगे आकर संस्था के साथ जुड़ने की इच्छा व्यक्त करेंगे। यह पहल न केवल गोवंश के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि जन-सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *