नियम से विरुद्ध चलकर खोली गई शराब ठेके की दुकान
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों की चल रही मनमानी नियमों को ताक पर रखकर दूसरे रकबे में खोली गई दुकान आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति के चलते शराब के ठेकों का नए तरीके से लाइसेंस जारी कर दिया गया है, जिसमें अंग्रेजी व बियर की दुकान कंपोजिट कर दी गई है लाइसेंस ठेकेदारों के दुकान चलने हेतु रकबे निर्धारित किए गए हैं तो वहीं कुछ ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरे रकबो में अपनी दुकान खोल रहे हैं जिसमें ऐसा ही एक मामला खतौली तहसील के थाना मंसूरपुर क्षेत्र मैं जो रकबा पहले खानुपुर के नाम से था वह रकबा बदलकर हुसैनपुर बोपारा के नाम से कर दिया गया है जिसमें लाइसेंस धारी ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए खानुपुर में दुकान खोले कर बैठ गए हैं आबकारी अधिकारी द्वारा जिले मैं लगभग सभी दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं कुछ दुकान अभी शेष हैं जिनको नए-नए अनुसार द्वारा आवंटित की जाएगी।