हिसार। मौसम में तेजी से बदलाव के साथ ही तीन अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है। इससे पहले दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। दो दिन पहले हिसार का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था।

प्रदेश में आज तेज हवाएं चलने की संभावना

रविवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दोबारा से आंशिक बादल छाने और हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। तापमान के बढ़ने के साथ ही दिन के समय में गर्मी बढ़ सकती है।

4 अप्रैल तक खुश्क रहेगा मौसम का मिजाज

रविवार को कई शहरों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया। वहीं, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में चार अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।

इस दौरान बीच-बीच में हवा में बदलाव की संभावना है। उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। परंतु एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से तीन व चार अप्रैल को वातावरण में नमी बढ़ने व बीच-बीच में आंशिक बादल तथा हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की भी संभावना है।

गर्मी ने बढ़ाई बिजली कटौती की समस्या

रोहतक में बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली के कट भी बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को हिसार रोड स्थित सैनिक कालोनी व इसके आसपास के इलाकों में बिजली दिन में ही गुल रही। रविवार को हिसार रोड 11केवी लाइन पर कार्य करने के लिए बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक , 11केवी लाइन सैनिक कॉलोनी पर निर्धारित समय के लिए बिजली की कटौती रही।
शहरी उप मंडल-2 के एसडीओ अरुण गोयल ने बताया कि 33 केवी नई लाइन कार्य के चलते रविवार को सुबह 10 बजे से शाम शाम बजे तक 132 केवी एमडीयू पावर हाउस से संचालित फीडरों की बिजली कटौती रही। उप मंडल अधिकारी-1 के एसडीओ योगेश कुमार ने बताया कि 11 केवी न्यू ओपीडी फीडर के कारण सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक न्यू ओपीडी, पुरानी ओपीडी, ट्रामा सेंटर व श्याम लाल बिल्डिंग की आपूर्ति बाधित रही।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *