प्रदेश में आज तेज हवाएं चलने की संभावना
4 अप्रैल तक खुश्क रहेगा मौसम का मिजाज
रविवार को कई शहरों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया। वहीं, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में चार अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
गर्मी ने बढ़ाई बिजली कटौती की समस्या
रोहतक में बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली के कट भी बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को हिसार रोड स्थित सैनिक कालोनी व इसके आसपास के इलाकों में बिजली दिन में ही गुल रही। रविवार को हिसार रोड 11केवी लाइन पर कार्य करने के लिए बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक , 11केवी लाइन सैनिक कॉलोनी पर निर्धारित समय के लिए बिजली की कटौती रही।
शहरी उप मंडल-2 के एसडीओ अरुण गोयल ने बताया कि 33 केवी नई लाइन कार्य के चलते रविवार को सुबह 10 बजे से शाम शाम बजे तक 132 केवी एमडीयू पावर हाउस से संचालित फीडरों की बिजली कटौती रही। उप मंडल अधिकारी-1 के एसडीओ योगेश कुमार ने बताया कि 11 केवी न्यू ओपीडी फीडर के कारण सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक न्यू ओपीडी, पुरानी ओपीडी, ट्रामा सेंटर व श्याम लाल बिल्डिंग की आपूर्ति बाधित रही।