सीधे जा सकेंगे लखनऊ
सरैया क्रासिंग का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण फर्रूखाबाद, कन्नौज से आने वाले लोग लखनऊ आवागमन के लिए मंधना से कल्याणपुर, गोल चौराहा, जरीबचौकी, टाटमिल, रामादेवी, जाजमऊ होते हुए जाते हैं। इस रोड के बनने से गंगा बैराज, शुक्लागंज होते हुए सीधे लखनऊ की दूरी तय करेंगे।
नगर निगम ने ढाई करोड़ रुपये और जलकल ने एक करोड़ रुपये की वसूली
वहीं कानपुर जिले में रविवार को छुट्टी में भी नगर निगम और जलकल विभाग के राजस्व से जुड़े कार्यालय खुले रहे। अफसरों व राजस्व निरीक्षकों ने बकाएदारों के यहां जा-जाकर वसूली की।
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि देर शाम तक ढाई करोड़ रुपये वसूली हुई है। अभी वसूली जारी है। सोमवार को ईद की छुट्टी के बाद भी राजस्व विभाग से जुड़े कार्यालय खुलेंगे रहे। नगर निगम का चालू वित्तीय वर्ष में पांच सौ करोड़ रुपये लक्क्ष्य है। वहीं जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को एक करोड़ रुपये वसूली हुई है। अभी तक दो सौ करोड़ रुपये वसूल चुके है। पिछले वित्तीय वर्ष में 145 करोड़ रुपये वसूली हुई थी।

