कानपुर। बिठूर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही बिठूर के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को शासन की वित्त व्यय समिति ने मंधना-बिठूर तक फोरलेन रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी। 142 करोड़ रुपये की लागत से लगभग आठ किमी रोड का निर्माण होगा।
लोक निर्माण विभाग ने धर्मार्थ मार्ग योजना के तहत जिले की पांच सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे। जिसमें शासन की वित्त व्यय समिति ने मंधना से बिठूर तक फोरलेन रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है,जबकि अभी चार मार्गों पर विचार होना शेष है। अभी यह रोड सात मीटर चौड़ी है, इसे डिवाइडर सहित 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा। जिससे वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। इस रोड के चौड़ीकरण से शहर और बैराज मार्ग पर वाहनों बोझ कम हो जाएगा।

सीधे जा सकेंगे लखनऊ

सरैया क्रासिंग का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण फर्रूखाबाद, कन्नौज से आने वाले लोग लखनऊ आवागमन के लिए मंधना से कल्याणपुर, गोल चौराहा, जरीबचौकी, टाटमिल, रामादेवी, जाजमऊ होते हुए जाते हैं। इस रोड के बनने से गंगा बैराज, शुक्लागंज होते हुए सीधे लखनऊ की दूरी तय करेंगे।

इससे समय के साथ ही पेट्रोल-डीजल भी बचत होगी। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी किसानों से बातचीत करके जमीन का अधिग्रहण भी करेगा। इसके लिए किसानों को मुआवजे के रूप में 89 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

नगर निगम ने ढाई करोड़ रुपये और जलकल ने एक करोड़ रुपये की वसूली

वहीं कानपुर जिले में रविवार को छुट्टी में भी नगर निगम और जलकल विभाग के राजस्व से जुड़े कार्यालय खुले रहे। अफसरों व राजस्व निरीक्षकों ने बकाएदारों के यहां जा-जाकर वसूली की।

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि देर शाम तक ढाई करोड़ रुपये वसूली हुई है। अभी वसूली जारी है। सोमवार को ईद की छुट्टी के बाद भी राजस्व विभाग से जुड़े कार्यालय खुलेंगे रहे। नगर निगम का चालू वित्तीय वर्ष में पांच सौ करोड़ रुपये लक्क्ष्य है। वहीं जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को एक करोड़ रुपये वसूली हुई है। अभी तक दो सौ करोड़ रुपये वसूल चुके है। पिछले वित्तीय वर्ष में 145 करोड़ रुपये वसूली हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *