करणी सेना एक संगठित अपराधियों के गिरोह जैसा है- प्रोफेसर रामगोपाल यादव

इटावा-रिपोर्ट:- सौरभ द्विवेदी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे इटावा।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किए कई तीखे वार।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा द्वारा रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर कहा कि…. यह लोग देश की जनता का ध्यान बांटने के लिए ना ही कोई विकास का कार्य करते हैं ना ही कोई रोजगार देते हैं।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जनता का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी वाले स्टेशन का गली का नाम शहर का नाम और बिल्डिंगों का नाम बदलने का काम करते है।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने देश के प्रति भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी दो-तीन माह में देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने वाली है।

देश के प्रधानमंत्री मोदी 12 साल बाद आर एस एस हेडक्वार्टर गये है उस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि… मैं यह नहीं जानता कि वह हेड क्वार्टर क्यों गये थे लेकिन मैं यह जानता हूं कि आरएसएस उनका माई वाप है अगर वहां नहीं जाएंगे तो सुरक्षित नहीं रह सकते है वह क्या बीजेपी का कोई भी नेता सुरक्षित नहीं रह सकता है।

अमित शाह द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से अगले 30 वर्षों तक कोई नहीं हटा सकता इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि… जो लोग डिक्टेटरशिप के होते हैं वहीं इस तरीके के बयान दे सकते हैं वरना यह तो लोकतंत्र है इसमें जनता से बड़ा कोई नहीं है।

कांग्रेस पार्टी के बारे में बोलते हुए प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि सत्ता में रहने का सबसे ज्यादा समय कांग्रेस का रहा है उतना तो बीजेपी का भी नहीं रहा जब वह सत्ता में नहीं रह पाए तो फिर यह कैसे रहेंगे।

करणी सेना द्वारा रामजीलाल सुमन के बयान के बाद उनको जान से मारने की धमकी दी है और उन पर इनाम भी घोषित किया है उस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि…. इस बात को हमने पार्लियामेंट में भी उठाने की कोशिश की थी लेकिन सदन में बैठे बीजेपी के नेता खुद करणी सेना के सदस्य बन जाते हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस तरीके की धमकी सुमन जी को दी गई है उसका जवाब हम लोग दे सकते हैं लेकिन पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी गलती रही है।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस दिन रामजीलाल सुमन के घर पर हमला हुआ उस दिन मुख्यमंत्री की भी मीटिंग थी और 1 किलोमीटर के दायरे में ही मीटिंग चल रही थी लेकिन करणी सेवा की लोग 15 किलोमीटर दूर से पुलिस की संरक्षण में ही रामजीलाल सुमन के घर तक आए थे।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने करणी सेना को संगठित अपराधियों का गिरोह बताया और कहा कि अगर आगे भी इस तरीके के हमले होंगे तो हमारे समाजवादी पार्टी के नेता उसको देखेंगे और या फिर पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा के इंतजाम करें।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि गुजरात में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस वालों ने पगड़ी उछाल दी थी तब क्या करणी सेना ने कुछ किया था और रामजीलाल सुमन के ऊपर चढ़कर आ गये क्योंकि वह दलित थे।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि पीडीए इनको ऐसा जवाब देगा कि यह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

बीजेपी के नेता एक ओर मुसलमानों पर विवादित बयान देते हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी सौगाते मोदी के तहत किट बांटते है इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि…. आप लोग सब जानते हैं कि यह सब कुछ दिखावे की बातें हैं।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *