एसडीएम खतौली व सी.ओ. खतौली द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत तहसील क्षेत्रान्तगत भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, स्थानीय लोगों को दी ईद की शुभकामनाएं
मुज़फ्फरनगर:खतौली। आज ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 31.03.2025 को एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. खतौली राम आशीष यादव द्वारा पुलिस बल के साथ निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिसके परिणामस्वरुप ईद की नमाज शांतिपूर्ण वातावरण में तथा सकुशल सम्पन्न हुई। एसडीएम व सी.ओ. द्वारा धार्मिक स्थल/ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी। एसडीएम खतौली ने साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की भी अपील की गयी।
" "" "" "" "" "