अयोध्या। स्कूल जा रही शिक्षक नम्रता सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पूराबाजार के कुर्की गांव के पास ट्रक ने नम्रता की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह स्कूटी सहित ट्रक के नीचे दब गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना का कारण निर्माणाधीन पुलिया पर ठीक से डायवर्जन न होना बताया गया।
मृत शिक्षक अंबेडकरनगर जिले के मजनापुर टांडा की मूल निवासी थीं, जो शहर के देवकाली मुहल्ले में रहती थीं। वह नित्य स्कूटी से मया के दामोदरपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जाती थीं। मौके पर पहुंचने वालों में बीएसए संतोष कुमार राय, शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक अजीत सिंह, राजनारायण सिंह, अनिल पांडेय, विकास सिंह, अनिल सिंह, गिरिजा सिंह, नागेंद्रमणि त्रिपाठी, राकेश सिंह, अजय सिंह, राकेश दुबे, अभिषेक दुबे सहित अन्य रहे।
दो मौतें होने के बाद लगाया गया चेतावनी बोर्ड
निर्माणाधीन पुलिया पार करते समय महिला शिक्षक की मौत के पीछे एक कारण वहां बचाव संबंधी कोई उपाय न होना भी है। पुलिया निर्माण की वजह से रास्ता इतना संकरा हो गया है कि दो वाहन एक साथ वहां से नहीं गुजर सकते हैं। इसी स्थान पर शिक्षक नम्रता को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक ने रौंद दिया।
पूरा बाजार में पुलिया बना रही कार्यदायी संस्था की ओर से संवेदनशील स्थान होने के बाद भी अभी तक बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए थे, जबकि यहां अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सत्यदेव नाम के एक व्यक्ति की भी दुर्घटना में मौत हो गई थी।
शिक्षक की मौत के बाद कार्यदायी संस्था की सजगता पर सवाल खड़ा हुआ तो देर शाम चेतावनी बोर्ड टांग दिया गया। इससे पूर्व निर्माण स्थल पर कोई सांकेतिक चिह्न, लाल झंडा, चूना, साइड बोर्ड, अथवा रिफ्लेटर तक की व्यवस्था नहीं की गई।
वाहनों को सुरक्षित निकालने के लिए कोई कर्मचारी तक तैनात नहीं किया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि इसी स्थान पर अक्टूबर माह में एक मौत हो चुकी है। अभी तक पुलनिर्माण जारी है। सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं।
शिक्षकों में शोक की लहर
अध्यापक नम्रता सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा दुख प्रकट किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, मया के मंत्री पंकज पांडेय, संजय सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, अनुज सिंह, अनिल सिंह, अनिल पांडेय, अजीत सिंह, विकास सिंह, राजनारायण, अनुज सिह, अभिषेक दुबे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। सैकड़ों शिक्षक नेताओं ने शोक व्यक्त किया। शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी अनूप ने संघ की ओर से गहरा शोक जताया।
" "" "" "" "" "