आगरा। आगरा में शुक्रवार देर रात फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो घायल लोग हो गए।
शुक्रवार की रात 11 बजे फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि आगरा फतेहाबाद मार्ग पर मे एक कार सड़क के किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई है। सीओ सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार मे दो व्यक्ति घायलावस्था मे मिले, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
मौके पर इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम निवासी जाटवपुरी फिरोजाबाद की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में वकास तथा औवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर वह पेड़ से टकरा गई थी। मृतकों के स्वजन को सूचना दी गई है।
" "" "" "" "" "