भारत, अमेरिका, नेपाल और जर्मनी देशों की साझा अंतररष्ट्रीय संगोष्ठी का जमशेदपुर में आयोजन!
रिसोर्स पर्सन के रूप में अध्यक्षता करेंगे मुजफ्फरनगर के डॉ० शबाब आलम!
काफी हर्ष की बात है कि लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज जमशेदपुर आगामी 11 एवं 12 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है जिसका विषय “इंपैक्ट एंड चैलेंजिस ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑन ग्लोबल सिनेरियो” है इस ज्वलंत विषय पर अमेरिका नेपाल, जर्मनी के अलावा भारत से अनेक विद्वान (एआई स्पेशलिस्ट) संसाधन सेवी के रूप में इस संगोष्ठी में आने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है लगभग 200 प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर एक शोध पुस्तक का भी प्रकाशन होगा।
बता दे दो दिवसीय संगोष्ठी मे 200 विद्वानों में से 9 रिसोर्स पर्सन को चयनित किया गया है जिसमे 5 विदेशी व 4 भारत से लिये गये है जिनमे डॉ० शबाब आलम अल ऑन हेल्थ केयर एंड ह्यूमन बिहेवियर टॉपिक पर अपनी रिर्सच और महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। डॉ० शबाब आलम एक शिक्षा विद् के साथ-साथ उच्च्च कोटी के कवि, लेखक व उर्दू भाषा के शायर है जिनके कई गीत अनेको बॉलीवुड कलाकरों ने गाये है। प्राथमिक उचार शिक्षा को बढ़ावा देने पर वर्ष 2023 में शबाब आलम को श्रीलंका सरकार ने मानद उपाधि से सम्मानित किया था और वर्ष 2024 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको द फर्स्ट ऐड मन ऑफ़ इंडिया का खिताब दिया गया।
डॉ. आलम ने बताया कि केरल सरकार ने उनके प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा विषय को इतना सराहना दी है कि आगामी सत्र 2025-26 में सरकार ने अपने राज्य के लगभग 13 हजार स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय घोषित कर दिया है साथ ही सभी स्कूलों में जैसे न.सी.सी और स्काउट का एक विभाग होता है वैसे ही अब केरल के हर स्कूल मे एक फर्स्ट ऐड एजुकेशन विभाग भी होगा की जानकारी राजपत्रित सूचना के माध्यम से पूरे राज्य के स्कूलों को दे दी है। सभी फर्स्ट ऐड एजुकेशन विभागों का संचालन भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद् फर्स्ट ऐड काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जायेगा।
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी पर चर्चा के दौरान डॉ० शबाब आलम में कई लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज जमशेदपुर के कॉमर्स विषय के ह.ओ.ड व सीनेट मेंबर ऑफ़ कोल्हान यूनिवर्सिटी तथा संगोष्ठी के संचालक डॉ० विजय प्रकाश जी का बार-बार आभर प्रकट किया जिन्होने इतने महत्वपूर्ण विषय पर अंतररष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया।

