मुनस्यारी। तहसील क्षेत्र के बेहद खूबसूरत थामरीकुंड तालाब और यहां से दिखाई देने वाले हिमालय के खूबसूरत दृश्य देखने आने वाले पर्यटकों को अब आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वन पंचायत ने थामरीकुंड तक ट्रैकिंग रूट तैयार कर लिया है। इसका शुभारंभ हो गया है।
करीब डेढ़ किमी की पैदल यात्रा
हरकोट ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले थामरीकुंड तक पहुंचने के लिए करीब डेढ़ किमी की पैदल यात्रा करनी होती है। अभी तक रास्ता कच्चा था, जिससे पर्यटकों को आवागमन में दिक्कत होती थी। इस समस्या को देखते हुए वन पंचायत ने बेटुलीधार से थामरीकुंड तक ट्रैकिंग रूट का निर्माण करा लिया है।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी कैंची धाम में जाम की निगरानी
नैनीताल: आइजी रिद्धिम अग्रवाल ने पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर कैची धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से यातायात व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
आईजी ने कैंची धाम के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को पर्यटन सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को मजबूत किया किया जाए।
यातायात की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग किया जाए। जिसके लिए नियंत्रण कक्ष में मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाए, जिससे उच्चाधिकारी यातायात व्यवस्था पर मिनट-टू-मिनट नजर रख सकें। इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी यातायात डा जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, टीआई वेद प्रकाश भट्ट, कोतवाल उमेश मलिक मौजूद रहे।
"
""
""
""
""
"