आगरा। नवरात्र प्रारंभ होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। देवी मंदिरों में सजावट का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में मां कैला देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी करौली जाने के लिए पैदल निकल पड़े हैं। पैदल यात्रा में पुरुष ही नहीं महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
माता रानी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ करौली की ओर कूंच कर रही है। कोई रिक्शे के माध्यम से तो कोई ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे पैदल माता रानी के भवन की ओर बढ़ रहा है।
सुलह कुल नगरी में कैला देवी दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं पर पृथ्वीनाथ फाटक पर मुस्लिम युवकों ने पुष्प वर्षा और जयकारे लगाकर स्वागत किया। श्रद्धालुओं को पानी और शर्बत पिलाया। मुस्लिम युवकों द्वारा पुष्प वर्षा और पानी पिलाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। करौली में कैला देवी का मेला चल रहा है। दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पैदल करौली जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के दौरान युवकों ने जयकारे लगा श्रद्धालुओं का स्वागत किया

शाहगंज के पृथ्वीनाथ रेलवे फाटक पर फाटक आजमपाड़ा के रहने वाले सलमान, अदनान, शाहरूख, साहिल, अशरफ, फरमान और अमन समेत मुस्लिम समुदाय के अन्य युवकों ने सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए फूल, पानी एवं शर्बत लेकर पहुंचे थे। श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के दौरान युवकों ने जयकारे लगा श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कुछ श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम समेत इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित कर दिया।

कैला देवी के लिए रामलीला मैदान से मिलेंगी बसें

कैला देवी दर्शन को करौली जाने वाले श्रद्धालुओं को बिजलीघर की जगह रामलीला मैदान से रोडवेज बस मिलेंगी। बिजलीघर बस अड्डे का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल के तहत हवाई अड्डे की तरह बनाया जा रहा है। वहां पर निर्माण कार्य के चलते इस बार रोडवेज बसें संचालित नहीं हो रही हैं। करौली में कैला देवी का मेला चल रहा है। मुख्य मेला 26 मार्च से शुरू होगा। जिसमें सर्वाधिक श्रद्धालु आते हैं। जिसे देखते हुए रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

150 बसें रोजना

क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल ने बताया कि आगरा और राजस्थान रोडवेज द्वारा संयुक्त रूप से 150 बसें प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं। जिसका किराया 260 रुपये प्रति यात्री है। करौली और आगरा दोनों से बसें संचालित की जा रही हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी तरह की समस्या न हो।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *