बाइट– अभिजित आर शंकर एसपी औरैया

औरैया। यूपी के औरैया में मेरठ 2 की तर्ज पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. जहां पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी, प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल बीती 19 मार्च को जनपद के सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में गेहूं के खेत में दिलीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज लिया था.

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सुपारी किलर से कराई हत्या–
दिलीप की शादी प्रगति से बीती 5 मार्च 2025 को हुई थी. जिसके बाद महज 14वे दिन ही प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या की पटकथा लिख डाली. और 19 मार्च को अपने पति की लोकेशन देकर उसकी सुपारी किलर रामजी नागर से उसकी हत्या करवा दी.

2 लाख रुपए की दी थी सुपारी–
प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू यादव से पति दिलीप की हत्या की प्लानिंग कर सुपारी किलर रामजी नागर उर्फ चौधरी को 2 लाख रुपए की सुपारी देने की बात हुई. और एडवांस में 1 लाख रुपए पहले और 1 लाख रुपए काम होने के बाद देने की बात कही गयी. जिसके बाद प्रगति ने हाइड्रा चलाने गए अपने पति की लोकेशन देकर उसके सर पर गोली मार दी. जिसमें वह मरणासन्न हो गया.

मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट–
घटना की जानकारी पर मृतक के भाई ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराकर दिलीप का इलाज कराने के लिए ग्वालियर गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

UP पुलिस के त्रिनेत्र ने किया घटना का खुलासा–
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने त्रिनेत्र के तहत क्षेत्र में लगवाए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. जिसमें दिलीप को सुपारी किलर रामजी नागर किसी काम के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले जाता दिखाई दिया. जिसपर पुलिस ने रामजी नागर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

4 साल से प्रगति और अनुराग के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग–
प्रगति और अनुराग एक ही गांव के रहने वाले है. और दोनो के हीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शादी के बाद प्रेमी से मिलने में हुई दिक्कत तो करा दी पति की हत्या–
पुलिस हिरासत में प्रगति ने बताया कि उसकी शादी 05 मार्च 2025 को जबरन दिलीप के साथ करा दी गयी थी. जिससे वह नाखुश थी. और प्रगति व अनुराग को मिलने में दिक्कत होती थी. जिसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रच डाला.

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *