“अनुज त्यागी”
मुज़फ्फरनगर: दिनांक 23-03-2025 को राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा में भव्य महामिलन महोत्सव कंप्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l इसके बाद मंचासीन अतिथियों का माल्याअर्पण कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्य प्रकाश त्यागी व मुख्य अतिथि डॉ0 बी0पी0 त्यागी हेड एंड नेक सर्जन तथा मंचासीन अतिथियों में डॉ0 आर0 एन0 त्यागी , मंगल त्यागी, चंद्रकांत त्यागी प्रधान , ओम नंबरदार घूमावटी , अशोक त्यागी घलोली , मगनवीर जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ , राजेंद्र त्यागी भैसानी , राजकुमार त्यागी फलौदा , अवनीश त्यागी बिजनौर वाले, अनिल त्यागी अध्यक्ष बहेड़ी , संजीव त्यागी क्षेत्रीय अध्यक्ष त्यागी समाज , डॉक्टर विपिन त्यागी जिला पंचायत आदि रहे
विद्यालय में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्रीमान नवीन त्यागी के छोटे भाई प्रवीण त्यागी जी (वर्तमान कनाडा निवासी) के द्वारा तैयार कराई गई है तथा एक कक्ष (स्मार्ट क्लास इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल सहित) एवं सामने बरामदे का निर्माण स्वर्गीय मनोज त्यागी (रई वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख) की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा कराया गया। जिसका लोकार्पण डॉ• बी0 पी0 त्यागी ,हेड एंड नेक सर्जन के कर कमलों द्वारा दिनांक 23 मार्च 2025 को किया गया l कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्साहवर्धक व मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया l अतिथियों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया l विद्यालय के प्रबंधक नवीन त्यागी ने विद्यालय में हो रही प्रगति के साथ-साथ ग्रामीणों को अपने बालक बालिकाओं को विद्यालय में विद्या अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की प्रगति हेतु दान देने वाले दानदाताओं में श्रीमती दिव्या त्यागी पुत्री स्व0 अनिरुद्ध त्यागी नोएडा निवासी, विनोद त्यागी पुत्र स्व0 सुखबीर त्यागी फलौदा निवासी, प्रवीण त्यागी पुत्र स्व0 श्री बालचंद त्यागी फलौदा निवासी , जसवंत त्यागी पुत्र राधेलाल त्यागी फलौदा , सचिन त्यागी पुत्र स्व0 जय सिंह भैसानी निवासी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव त्यागी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा भविष्य में होने वाले कार्यों को भी साझा किया इसके साथ श्रीमान प्रधानाचार्य ने आसपास के क्षेत्र से आए सभी सम्मानित अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार त्यागी ने आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीण ,अभिभावकों एवं अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार व संदीप त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया इस अवसर मगनवीर (सीनियर बेसिक शिक्षक संघ अध्यक्ष) रविदत्त धीमान (पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा), विपिन त्यागी (पूर्व प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर) संदीप त्यागी (एडवोकेट) आदि ने अपने विचार व्यक्त किए l इस अवसर पर गांव भैसानी से सोमपाल प्रधान , नवीन त्यागी प्रधान, बरला से सोलहड प्रधान , भूषण त्यागी , पंकज त्यागी , मोनू त्यागी एडवोकेट, कुतुबपुर से पंकज , विपिन त्यागी,मांडला से विजय पाल , छपार से राजेश त्यागी प्रबंधक जय भारत इंटर कॉलेज , विष्णु त्यागी , विजयपाल त्यागी, संजय त्यागी अध्यक्ष , खेड़ी से सोराज , घूमावटी से प्रमोद त्यागी समोद , अविनाश त्यागी प्रधानाचार्य बड़कली इंटर कॉलेज ,चरथावल से अरविंद अध्यक्ष, शेखर त्यागी, उमेश त्यागी सैनिक प्रवीण कुमार पूरा से विनय त्यागी, अंबेहेटा से प्रदीप , केंदकी से धर्मेंद्र त्यागी, कचराई से अशोक ,बहेड़ी से दुष्यंत त्यागी, सतीश त्यागी, खाईखेड़ी सुनील त्यागी मास्टर रविंद्र ,डॉ0 रामपाल, बडकली से राकेश प्रधान, राजेंद्र , सुनील त्यागी जी प्रबंधक बरला इंटर कॉलेज बरला रोहाना से टिंकू त्यागी जी फलौदा से राजकुमार त्यागी , सुरेश त्यागी (पूर्व प्रबंधक राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा), रजनीश त्यागी (पूर्व प्रधान जी), जगपाल त्यागी, विपिन त्यागी , हरीश कुमार , अनिरुद्ध त्यागी सागर पेपर मिल राकेश त्यागी मेहरायपुर आदि के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीण व अभिभावकों एवं विद्यालय के विनोद कुमार त्यागी (उपाध्यक्ष) हरीश त्यागी(उपप्रबंधक), जयइंद्र सिंह त्यागी (कोषाध्यक्ष) , योगेंद्र प्रसाद(सदस्य), अशोक कुमार त्यागी (सदस्य), प्रवीण कुमार(सदस्य), जितेंद्र शर्मा(सदस्य), जसवंत त्यागी (सदस्य) , राजीव त्यागी (सदस्य), सोराज सिंह त्यागी(सदस्य) तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
खबर में लिखे गए नाम स्कूल मैनेजमेंट के प्रेस नोट के आधार पर हैं
" "" "" "" "" "