लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंपों, ई-रिक्शा चालकों व किराएदारों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवरात्र के मद्देनजर धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती के भी निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कहा है कि सभी पर्व पर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं, किसी को भी परंपरा के विरुद्ध कोई कार्य करने की अनुमति न दी जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सभी जिलों में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ के आयोजन को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने व पीआरवी 112 को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। बीते आठ वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। हमें इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के खि‍लाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह समय संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अलविदा की नमाज के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

योगी ने पुलिस को निर्देश दिए कि शोभायात्रा या अन्य धार्मिक आयोजनों से सड़क मार्ग बाधित नहीं होने चाहिए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही इंटरनेट मीडिया की निगरानी की जाए। उन्होंने शांति कमेटियों के साथ अधिकारी बैठक करने व संवाद स्थापित करने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी पर अयोध्या और चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। इसके मद्देनजर भीड़ प्रबंधन किया जाए

मह‍िला अपराधों के प्रत‍ि लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्‍त: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नाबालिग वाहन न चलाएं। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि महिला अपराधों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि ओवरलोडिंग की समस्या को हल करने के लिए जीरो प्वाइंट पर ही ओवरलोडिंग को रोका जाए। इसके लिए सभी जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। योगी ने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि नए व पुराने राजस्व वादों के निस्तारण के लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय कर तहसीलवार इसकी समीक्षा की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं। इन उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराने के लिए 25, 26 एवं 27 मार्च को सभी जिलों में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने हैं। इसके आयोजन को लेकर केंद्र सरकार की 10 व प्रदेश सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को नागरिकों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए सभी जिलों में प्रदर्शनी भी आयोजित की जाए। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित जिलों में परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए।

जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म व महाकुंभ प्रयागराज -2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन करने के निर्देश भी दिए। कहा कि आयोजन में छह थीम पर आधारित विचार गोष्ठी व संवाद सम्मेलनों के जरिए केंद्र व राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं पर फोकस किया जाए।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *