भाजपा विधायक नंदकिशोर के आज बृहस्पतिवर शाम गाजियाबाद पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में कपड़े फ़टे। खींचतान करते हुए धक्कामुक्की की गई। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में नाईपुरा कॉलोनी में कन्या डिग्री कॉलेज में श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यात्रा निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने अनुमति नहीं दी, इस कथा में कथावाचक अतुल कुमार भारद्वाज कथा सुना रहे हैं।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कथा के मंच से यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए कहा- मैं यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा हूं। चीफ सेकेट्री तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है। कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना। यहां से से लेकर कहीं भी तय कर लेना। 28 मार्च के बाद तय कर लेना। समय चीफ सेकेट्री का होगा। हमें मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा था कि तुम्हे बोलना नहीं है। लोनी बार्डर थाने में पैसे लेकर हमारे कार्यकर्ता को पैसे लेकर छोड़ा। मैं बोला नहीं, कब तक चुप रहेंगे। हमारी कार्यकर्ता सरिता चौधरी को पैसे लेकर छोड़ा, आखिर हम कब तक चुप रहेंगे।
एसडीएम, एसीपी लोनी को हमने ज्ञापन दिया। इंस्पेक्टर ने शराब पी रखी थी। एसीपी लोनी शराब के नशे में धुत था। इंस्पेक्टर बार्डर भी शराब के नशे में था। हमारी बहनों को भी धक्के मारने का प्रयास किया।
चीफ सेकेट्री नमाज रोककर दिखा दे
भाजपा विधायक ने मंच से कहा- आज माफ कर देना, मोदी जी और याेगी जी आपके हैं। भीड़ से कहा कि मैं पैर पकड़कर आपसे माफी मांगता हूं। मंच से भाजपा विधायक ने कहा कि आप कानून को मारने वाले हैं। किसी की भी सरकार रही हो, कभी किसी ने परमिशन नहीं ली। यदि चीफ सेकेट्री की मां ने दूध पिलाया है तो नमाज रोककर देखकर दिखा दे। कायरों गाय कटवाने वालों, चीफ सेकेट्री ने 20 करोड़ रुपये लिए। 8 दिन तक किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
5 जनवरी को भाजपा विधायक का बयान
5 जनवरी को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा था- मैं ग्राउंड पर गया। वहां गोकशी हो रही थी। पहले जब गाय पकड़ी जाती थीं, तो थाने चौकी पर कार्रवाई होती थी। थाना प्रभारी सस्पेंड होते थे। चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होती थी। लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे साफ होता है कि पुलिस मिली हुई है।
पहले भी हम गायों को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ते रहे हैं। हमारे हर कार्यकर्ता इस लड़ाई में है। लेकिन अब सुनवाई नहीं हो रही है। नोएडा में गाय का मांस पकड़ा गया है। बताया गया कि साहिबाबाद फैक्ट्री में आ रहा। यह अखबारों में छप रहा। सामने आ रहा है कि गोकशी हो रही है। जब यह बात प्रमाणित होती है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
पुलिस कमिश्नर के खिलाफ भी बोल रहे विधायक
भाजपा विधायक ने आगे कहा था कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, बोलते हैं कि चीफ सेक्रेटरी का आशीर्वाद है। कहते हैं कि जो हम चाहेंगे वही होगा। नैतिकता के आधार पर चीफ सेक्रेटरी रिजाइन दें। इससे पूरे देश में मैसेज जाएगा। सीएम को भी ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
हमें छोटे-छोटे मामलों को लेकर थाने में जाना पड़ रहा है। छेड़छाड़ के एक मामले में हम थाने गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज तक नहीं की। कार्यकर्ता तो दूर जनप्रतिनिधियों की बात भी नहीं सुनी जा रही है। बेटियों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। चैन स्नेचिंग हो रही है। लगातार अपराध की बड़ी घटनाएं हो रही हैं। बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।हमारे मुख्यमंत्री की बात को भी नहीं सुना जा रहा। जब चीफ सेक्रेटरी को कमिश्नर अपना आका बता रहे हैं। सीएम तीन बार कह चुके हैं कि इन अधिकारी को हटाएंगे, लेकिन इसके बाद भी नहीं हटाया जा रहा।
गाजियाबाद पुलिस ने कहा–

