बड़े बकाएदारों से अब तक नहीं हो पाई वसूली
बोर्ड परीक्षाएं और होली के त्योहार के अवकाश के कारण विभाग के अधिकारी बिजली के बड़े बकायेदारों से वसूली नहीं कर पाए। अब वित्तीय वर्ष खत्म होने में 12 दिन का समय शेष है। ऐसे में अधिकारियों पर बकाया राशि जमा करने का दबाव भी बढ़ा है। जहां प्रत्येक माह दो करोड़ से ऊपर जमा करा लिया करता था। इस मार्च माह में अब तक 60 लाख ही जमा करा पाया है।
15 दिनों में विभाग को जमा कराना है 1 करोड़ रुपये
अब इन बचे 15 दिनों में विभाग को एक करोड़ से अधिक जमा कराना है। इसके लिए अब विभागीय अधिकारियों ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर सख्ती करने का मन बनाया है। विभाग बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करने की योजना पर काम कर रहा है। यदि बकायेदारों ने पैसा जमा नहीं किया तो विभाग बकायेदारों के नाम विद्युत उपकेंद्रों पर लिखवा देगा। साथ ही अखबारों में भी प्रकाशित कराएगा।
एसडीओ ने कर्मचारियों के साथ की बैठक
मंगलवार को एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने कर्मचारियों के साथ बैठक की और सभी को निर्देशित किया कि वह बकायेदारों से बकाया धनराशि जमा कराए। उनके घर पर सुबह शाम जाएं और जितना हो सके पूरा पैसा जमा करने के लिए कहें। बैठक के बाद कर्मचारी तुरंत निकले और इलाकों में जाकर बकायेदार उपभोक्ताओं पर सख्ती भी की। जिसका असर दिखाई भी दिया।
100 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और तीन लाख रुपये से अधिक बकाया धनराशि जमा करा ली गई। इस मौके पर अवर अभियंता अमन पांडेय, अंकित साहनी, आतिफ, उज्जवल तिवारी, लाइनमैन धीरज कुशवाहा, अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

