बुढाना में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न
प्रशासन के आदेश पर 1 बजे की जगह 2:30 पर हुई जुमे की नमाज
मौ० अरबाज़ क़ुरैशी
मुज़फ्फरनगर
जनपद के कस्बा बुढाना में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। होली ओर जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट था। सुरक्षा के मद्देनजर रोड पर पड़ने वाली मस्जिदों के बाहर पुलिस अमला तैनात रहा है। इसके अलावा मस्जिदों में जहां 1 बजे नमाज होती थी वहां 2:30 पर नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा बच्चो ने घर पर तो स्थानीयों ने अधिकतर मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ी। कस्बे के कांधला रोड पर स्थित अहमदी मस्जिद(सड़क वाली मस्जिद).केन्त वाली मस्जिद, अड्डे वाली मस्जिद आदि जगह पुलिस बल तैनात रहा इसके अलावा नमरा मस्जिद, चाँद मस्जिद भट्टे वाली मस्जिद आदि सेकड़ो मोहल्लों की मस्जिदों में अधिकतर स्थानीय लोगो ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रूप से मस्जिदों में दूसरे जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। जमीयत उलेमा ए हिन्द ने भी मोहल्लों की मस्जिदों में अधिक नमाज ओर प्रशासन की ओर से निर्धारित समय पर नमाज पढ़ने की अपील की थी।