अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर मखतौली भाजपा विधायक विक्रम सैनी के निष्कासन के बाद दंगे के विषय में दिए गए भाजपा नेताओं के बयानों पर चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक ने पलटवार करते हुए कहा की दंगे किसने कराए और किसको दंगो से लाभ हुआ ये सबको मालूम है।
उन्होंने आगे कहा की किसान आंदोलन हुआ, लखीमपुर कांड हुआ आज दंगे की बात करके माहौल खराब करना चाहते है।
उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी हमेशा जनता के लिए चुनाव लड़ते है , उनके विधायक जनता के वकील बनकर सदन में जनता की लड़ाई लड़े इसलिए चुनाव लड़ते है।