मुजफ्फरनगर 7 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डाक एससी कुलश्रेष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं कॉलेज के खेल इंचार्ज चौधरी प्रमोद सिंह द्वारा 71 वी सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप जनपद मऊ मैं सहभागिता करने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को मुजफ्फरनगर से मऊ जनपद के लिए स्वागत पूर्वक श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज कॉर्पोरेट ऑफिस से विदा किया एवं अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर की महिला वालीबॉल टीम के खिलाड़ी इमरा सिद्दीकी, लीलावती कुमारी, यश राणा, वर्षा देवी, पूजा शर्मा, मुस्कान अरोरा, वंशिका खरब, शिल्पी यादव, अंकिता शर्मा, मीनाक्षी सिंह, ज्योति बालियान, शिवानी सिंह और कोच मास्टर मोहम्मद इसराइल चौधरी, और पुरुष वालीबॉल टीम के खिलाड़ी अजय बालियान, सिद्धांत चौधरी, लविश मलिक, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान, शिवम काकरान, रणवीर सिंह, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान, विशाल बालियान और अतिरिक्त खिलाड़ी वेदांश चौधरी एवं कोच शिवम बालियान कुटबा मौजूद रहे यहां पर जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे सभी ने रवाना हो रहे खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया!
"
""
""
""
""
"