ज्ञानपुर (भदोही)। शादी विवाह का आयोजन हो या फिर कोई अन्य मांगलिक व सार्वजनिक कार्य। नगर पंचायत घोसिया में निवासरत गरीब व कमजोर परिवारों को अब आयोजन स्थल को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ही महंगे दर पर शादी लान बुक कराने की विवशता होगी। नगर पंचायत में तीन करोड़ 32 लाख की लागत से बरात घर, दो ओपेन जिम व सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। कई अन्य विकास कार्य भी होंगे।
शासन ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर
इस संबंध में नगर पंचायत की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। नगरोदय योजना के तहत दो ओपेन जिम, एक सीसी रोड और एक बरात घर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर शासन ने धनराशि आवंटित कर दी है। बरात घर का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस की ओर से कराया जाएगा।
तीन करोड़ की लागत से होगा बारात घर का निर्माण
अब नगर निकायों के नागरिकों को आयोजन स्थल की तलाश के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सड़क, नाली, इंटरलाकिंग से लेकर अन्य विकास कार्यों को भी मूर्तरूप दिया जाएगा। इसके लिए भी धनराशि जल्द आवंटित होगी। शासन की ओर से आंवटित धनराशि में तीन करोड़ से बरात घर का निर्माण होगा। 12 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 10-10 लाख की लागत से दो ओपेन जिम का भी निर्माण होगा।
नगर पंचायत की ओर से कराया जाएगा सीसी रोड व ओपेन जिम का निर्माण
तीन करोड़ की लागत से बनने वाले बरात घर का निर्माण गांधी चबूतरा के पास कराया जाएगा। बरात घर का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से तो दो ओपेन जिम और एक सीसी रोड का निर्माण कार्य नगर पंचायत की ओर से कराया जाएगा।

