पीड़िता ने खुद को लगाई आग
लोगों को आता देख आरोपित राहुल दीवार फांदकर भाग गया था। इसी दौरान पड़ोसियों ने पूरी घटना की जानकारी किशोरी की मां को दी। लोकलाज के डर से लड़की ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया।
पूछताछ के दौरान बिगड़ी आरोपित की तबीयत
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। घटना से संबंधित पूछताछ के दौरान आरोपित की घबराहट में बीपी लो हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
शादी में युवक पर कुल्हाडी से हलमा, घायल
वहीं महमूदनगर गांव में शनिवार रात शादी में शामिल होने के लिए आए युवक पर कुछ लोगों ने गाली देते हुए कुल्हाडी से हमला कर घायल कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल करवाकर आरोपित युवक का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सहिलामऊ निवासी गुड्डू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बनवारी रावत निवासी महमूदनगर पहले से उपस्थित था। देखते ही बिना कुछ कहे ही गाली गलौज करने लगा। कुछ समझ पाता उससे पहले ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर समेत अन्य जगह चोट लगने से घायल हो गया।
आरोपित शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इंस्पेक्टर बैजनाथ ने बताया चोटिल गुड्डू गुप्ता का मेडिकल करवाकर आरोपित बनवारी की तलाश शुरु कर दी है।