हमारा मानना है वर्तमान प्रदेश सरकार कुछ कार्य क्षेत्र को छोड़कर हर स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही है हम चाहते हैं सरकार इन क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य ही करें ओर बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं
1- पहला उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ की गन्ना पेराई सत्र का एक दो महीना रह गया हो और सरकार गन्ना मूल्य ही घोषित न कर पाई हो क्या यह एक सशक्त सरकार को शोभा देता है दूसरा एग्रीकल्चर में सरकार द्वारा खर्च किया जा रहा फंड आम किसानों से कोसों दूर है इसकी भी सही से मॉनिटरिंग हो और हर किसान अपनी जरूरत के हिसाब से सरकारी योजना का लाभान्वित हो बडा किसान बड़े स्तर से और छोटा किसान छोटे स्तर से लाभ ले सकें वही मनरेगा जैसी योजनाएं देश पर बोझ बनकर रह गई है क्योंकि उसकी सही से मॉनिटरिंग ही नहीं होती है
2-जब से प्रदेश में और केंद्र में भाजपा की सरकार आई है परदेस की ग्राम पंचायतों में 4 से 5 गुना फंड बढ़ गया है विकास के नाम का लेकिन अधिकतर योजनाएं सही से क्रियान्वित ना होने के कारण से जमीन पर उनका लाभ नहीं दिखाई देता सरकार को योजनाएं चलाने के बाद उनकी मॉनिटरिंग पर भी ध्यान देना चाहिए यह सही से लागू हुई या नहीं खाली योजनाएं लागू करने से ही विकास नहीं हो जाता उनका जमीन पर आम जनता को लाभ भी मिलना चाहिए
3-तहसील स्तर पर वर्तमान में निकले कर्मचारियों द्वारा आम जनता का भरपूर शोषण किया जा रहा है तहसील के निचले स्तर के कर्मचारियों की शिकायत होने के बावजूद भी उच्च स्तर पर कार्य नहीं हो पता जिससे तहसीलों में भ्रष्टाचार और आम जनता के मन में असंतोष चरम पर बना हुआ है
इसलिए पूज्य महाराज जी से अनुरोध है इन पर त्वरित कार्य करने की आवश्यकता है तभी आपकी सरकार सही मायने में आम जनता के दिलों में जगह बना पाएगी ओर सराहनीय होगी।
विनीत त्यागी
गांव नावला 9837377646
