तमिलनाडु के शहर मदुरई में “जॉइंट एक्शन कौंसिल ऑफ़ तमिलनाडु फार्मर्स एसोसिएशन” के सम्मेलन में देश के किसानों की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा हुई – धर्मेंद्र मलिक
भाकियू अ के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया तमिलनाडु के शहर मदुरई में दिनांक 05-10-2024 को तीन दिवसीय जॉइंट एक्शन कौंसिल ऑफ़ तमिलनाडु फार्मर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे है।
इस सम्मेलन में किसानों कि वास्तविक समस्याओं पर चर्चा हुई है, इन समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रखा जायेगा। इस सम्मेलन की आयोजन समिति के संयोजक प्रतिनिधियों के सामने मसौदा प्रस्ताव रखा, जिसमे सभी मुख्य फसलों, मुख्य फल-सब्जी, दूध व शहद आदि को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में लाने,जल प्रबंध, कृषि सुधार, बाजार हस्तक्षेप योजना को प्रभावी बनाने, औसत बाजार भाव और लक्षित भाव के बीच जो अंतर हो, उस राशि यानि बाजार में हानि का भुगतान (मार्केट लॉस पेमेंट) किसानों को डीबीडी के माध्यम से किया जाए।
इस मीटिंग में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर भारतीय कृषि सेवा का एक केंद्रीय कैडर बनाने जैसे विषय पर भी चर्चा हुई हैं।इस सम्मेलन का आयोजन जॉइंट एक्शन कौंसिल ऑफ़ तमिलनाडु फार्मर्स एसोसिएशन के चेयरमैन डी गुरुस्वामी ने किया है।सम्मेलन में न्यूनतम गारंटीशुदा फसलों का मूल्य,खेती में नुकसान को कम करने,आयात निर्यात पर समझौता करने से पूर्व आपूर्ति को देखना आदि विषयों पर सरकार से वार्ता का प्रस्ताव दिया गया।
इस सम्मेलन में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, जल पुरुष राजेंद्र सिंह किसान नेता सरदार बीएम सिंह सहित देशभर के किसान नेताओ ने भाग लिया।