चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तर्ज पर इंडियन नेशनल लोकदल भी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगा।
पार्टी की मजबूत पकड़ वाले स्थानीय निकायों में इनेलो चश्मे के चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी मैदान में उतारेगा तो अन्य स्थानों पर स्वच्छ छवि के निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिया जाएगा।

इनेलो ने निकाय चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में जिला और शहरी प्रधानों के साथ बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति बनाई।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सतबीर सैनी की मौजूदगी में तय हुआ कि दो दिन में जिला और शहरी प्रधान चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से बातचीत करके पार्टी मुख्यालय को अवगत कराएंगे।
जहां सिंबल पर चुनाव लड़ना जरूरी होगा, वहां पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे और जहां कोई समान विचारधारा का प्रत्याशी समर्थन मांगेगा, तो उसे समर्थित उम्मीदवार के रूप में खड़ा करेंगे।

नए सिरे से खड़ा किया जाएगा इनेलो का संगठन

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चार-चार जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई जो स्वर्गीय ताऊ देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथियों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़कर फिर सक्रिय करेंगे। इसके बाद पार्टी का नए सिरे से संगठन खड़ा किया जाएगा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है। जब हिमाचल प्रदेश के चुनाव जीत कर कांग्रेस ने सरकार बनाई और लोकसभा में हरियाणा की पांच सीटें जीती तो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए। हरियाणा में हार के बाद मुद्दे को भटकाने के लिए ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया।

कांग्रेस को बताया वोट कटुआ पार्टी

अपने गुनाह छुपाने के लिए हुड्डा समर्थक कांग्रेसी चुनाव आयोग के पास जाकर ढोंग कर रहे हैं। जैसे दिल्ली में कांग्रेस ने सिर्फ वोट काटने का काम किया है, वैसे ही आने वाले समय में कांग्रेस पूरे देश में सिर्फ वोट कटुआ पार्टी बनके रह जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *