इनेलो ने निकाय चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में जिला और शहरी प्रधानों के साथ बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति बनाई।
नए सिरे से खड़ा किया जाएगा इनेलो का संगठन
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चार-चार जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई जो स्वर्गीय ताऊ देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथियों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़कर फिर सक्रिय करेंगे। इसके बाद पार्टी का नए सिरे से संगठन खड़ा किया जाएगा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है। जब हिमाचल प्रदेश के चुनाव जीत कर कांग्रेस ने सरकार बनाई और लोकसभा में हरियाणा की पांच सीटें जीती तो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए। हरियाणा में हार के बाद मुद्दे को भटकाने के लिए ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया।
कांग्रेस को बताया वोट कटुआ पार्टी
अपने गुनाह छुपाने के लिए हुड्डा समर्थक कांग्रेसी चुनाव आयोग के पास जाकर ढोंग कर रहे हैं। जैसे दिल्ली में कांग्रेस ने सिर्फ वोट काटने का काम किया है, वैसे ही आने वाले समय में कांग्रेस पूरे देश में सिर्फ वोट कटुआ पार्टी बनके रह जाएगी।