कानपुर। अवनीश दीक्षित के किदवई नगर एच ब्लाक स्थित जिस बंगले को जब्त किया गया है। वह वर्षों से चर्चा में था। आसपास के लोग ही नहीं बल्कि उसके बंगले में जाने वाला हर एक शख्स वहां मौजूद सुविधाओं से काफी प्रभावित होता था। इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान बंगले के अंदर पहुंचे पुलिसकर्मी भी विदेशी टाइल्स, महंगे सोफे, लिफ्ट और माड्यूलर किचन को देख दंग रह गए। एक दारोगा भी पूर्व में उनके बंगले में जांच करने गए थे।
उन्होंने बताया कि दो मंजिला घर के बेसमेंट में जिम बना हुआ है। घर में लिफ्ट लगी है। उसकी कीमत नौ लाख बताई गई है, लेकिन जब अवनीश से इसका हिसाब मांगा गया, तो उसने उपहार में मिली होने की बात कही थी।

हम घर खाली करने को तैयार, आप तमाशा न कराइए

मजिस्ट्रेट समेत पुलिस टीम मंगलवार को अवनीश का बंगला जब्त करने पहुंची। इस दौरान मुनादी कराई गई। इस पर अवनीश पत्नी ने ढोल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये तमाशा मत कराइए। हम बंगला खाली करने को तैयार हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ये कानूनी प्रक्रिया है। इसका पालन करना ही है। इसके बाद फिर मुनादी कराई गई।

‘हम कार्रवाई को तैयार, सिर्फ मछलियों को निकाल लें’

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए मंगलवार शाम पौने पांच बजे पुलिस फोर्स अवनीश दीक्षित के घर पहुंचा। नियुक्त मजिस्ट्रेट एसीपी आशुतोष कुमार ने दरवाजा खुलवाने के लिए डोर-बेल दबाई। थोड़ी देर में अवनीश की प्रतिमा ने दरवाजा खोला तो एसीपी ने उन्हें मकान जब्तीकरण की कार्रवाई की जानकारी दी। इस पर अवनीश की पत्नी ने कहा, हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं। घर पर कुछ मछलियां और कछुए पले हैं। उन्हें निकाल लेने दीजिए। इस पर एसीपी ने उन्हें इजाजत दे दी। हालांकि कार्रवाई के दौरान भावुक होकर अवनीश की पत्नी वीडियो बनाती रहीं।

जेल में बेचैन रहा अवनीश

जेल में बंद अवनीश को जब मकान जब्त करने की जानकारी मिली तो परिवार को लेकर काफी परेशान और बेचैन रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. बीडी पांडेय ने बताया कि शारीरिक रूप से अवनीश फिलहाल स्वस्थ हैं हालांकि जबसे उन्हें जब्तीकरण की कार्रवाई सूचना मिली है तो वह मानसिक रूप से परेशान हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *