गाजीपुर। गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा एनएच-24 के दिन भी अब बहुरने वाले हैं। 56 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के मरम्मत के लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। सभी कागजी कार्रवाई भी पूर्ण कर ली गई है। गुड़गांव की एक कंपनी से इस कार्य को अगले माह शुरू करा दिया जाएगा। इस राजमार्ग की मरम्मत हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की हालत कुछ जगहों पर एकदम दयनीय हो गई है। बारिश के दिनों में हालत एकदम खराब हो जाती है। रजदेपुर तिराहा से लेकर सुहवल के मेदनीपुर तक सड़क की हालत और खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। वहीं इस एनएच पर अधिक ट्रैफिक होने व खराब सड़क के कारण जाम भी लगा रहता है। इसके मरम्मत को लेकर काफी दिनों से स्थानीय नागरिक शिकायत करते आ रहे थे।
पूरी हो चुकी है टेंडर की प्रक्रिया
एनएचएआइ की ओर से मरम्मत कार्य का टेंडर आदि प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत बिटमिन और सरफेस काम होने के साथ ही पैच व पीचिंग भी होगा। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रवीण कटियार ने बताया कि 56 किमी लंबे इस राजमार्ग का 53 करोड़ रुपये में मरम्मत होगा। यह कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि समय के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करें।
1.90 करोड़ लागत के विकास व निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
वहीं वाराणसी जिले में स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 1.90 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ये कार्य डूडा और वीडीए से स्वीकृत हैं।
रवींद्र जायसवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है उन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर गुणवत्ता के साथ के साथ तत्काल पूर्ण कराए। इसमें सिकरौल वार्ड में इंटरलाकिंग, सरसौली वार्ड में जयप्रकाश नगर कालोनी मीरापुर बसही में इंटरलाकिंग का कार्य, पांडेयपुर वार्ड अंतर्गत पार्वती नगर कालोनी टकटकपुर में ड्रेन का निर्माण कार्य, विराट नगर कालोनी पांडेयपुर में इंटरलाकिंग, सारनाथ मवईया शान्ति नगर कालोनी में सड़क निर्माण, पहडिया में चौरा माता मंदिर पर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, अरविंद सिंह, अमरीष सिंह भोला, पार्षदगण लीला देवी, अशोक मौर्या, संजय जायसवाल, अभय पांडेय, दिनेश यादव, राजेश यादव, रोहित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

