अलीगढ़। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। शहर में बिना ले आउट विकसित 18 अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर ने इन कालोनियों में साइट आफिस तोड़ने के साथ ही सड़क और प्लाट की नींव को भी उखाड़ दिया।

स्वर्ण जयंती नगर से रमेश बिहार को जाने वाले सौ फुटा मार्ग पर भी अवैध रूप से बनी एक दीवार को तोड़ा गया। यह दीवार रास्ते में अवरोधक बन रही थी। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली।

रमेश बिहार के सौ फुटा रोड पर सड़क पर बनी दीवार को भी गिराया गया

एडीए की सचिव दीपाली भार्गव के मुताबिक उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इसमें जोन एक में क्वार्सी थाना क्षेत्र में बाइपास रोड स्थित राजा नगर में अमित ठाकुर, रामगढ़ पंजीपुर गाटा संख्या 192, 194 किला रोड पर विकसित सलमान बहादुर की कॉलोनी को तोड़ा गया। किशनपुर में सौ फुटा रोड पर सुनील सिंह की दीवार भी गिराई गई। हरदुआगंज क्षेत्र में मदर्स टच सीनियर विंग स्कूल के पास तालागनरी में चौधरी हीरालाल व तालानगरी के सामने साईं वाटिका के बराबर कोंडरा रोड पर शीला देवी की कोलानी तोड़ी गई।

कॉलोनी को तोड़ा

इसी तरह जोन-2 के गभाना में नत्था नगला में चौधरी होटल के पीछे महेश अग्रवाल, लोधा में एनएच-91 स्थित बहलोलपुर में देवेंद्र कुमार, सासनी गेट में हाजीपुर चौहट्टा स्थित कल्याण सिंह, लोधा में राज्य विश्वविद्यालय के निकट करसुआ में वीर सिंह तोमर व खैर में लवकुश इंटर कालेज के बगल में अंडला स्थित बीनू प्रधान की कालोनी को तोड़ा गया। मडराक में आगरा रोड स्थित अनु, इगलास में मथुरा रोड जारौठ स्थित चेतन गोयल, मेहरैनी मार्ग के सामने हस्तपुर स्थित सुमित चौधरी, महुआखेड़ा में असदपुर क्याम स्थित सतीश कुमार, सांगवान सिटी से सुखरावली रोड पर मनोज यादव व गायत्री कोल्ड स्टोर के बराबर में सुरेंद्र पाल सिंह की कालोनी को ध्वस्त किया गया।

यहां पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में मथुरा बाइपास पर एचपी पेट्रोल पंप के निकट सिराज, देहलीगेट क्षेत्र में संजय नगर में नसरुद्दीन व गाैंड़ा रोड पर नींवरी में महेश चंद्र बोहरे की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान ओएसडी शाल्वी अग्रवाल, अतुल आनंद, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार शर्मा, यासीन, अनिल कुमार, अमरीश कुमार, श्यामवीर सिंह, अशोक कुमार,विश्वजीत व दयाशंकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *