देहरादून। देहरादून जिले के सात निकायों में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें देहरादून में मत प्रतिशत सबसे कम रहा।
हालांकि, प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम होने के कारण यहां कम मत प्रतिशत के बावजूद मतदान करने वालों की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। जबकि, देहरादून जिले के सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या महज नौ हजार के करीब रही।
सभी निकायों में मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग
ऐसे में आज मतगणना के दौरान सबसे पहले हरबर्टपुर का ही परिणाम आने की संभावना है। जबकि, सबसे अधिक मतदाता संख्या वाले देहरादून की मतगणना में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो सकेगा। आज देहरादून समेत जिले के सभी निकायों में मतगणना हो रही है। सभी निकायों में मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग है।
ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में लग सकता समय
देहरादून के अलावा ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग सकता है। जबकि, मसूरी, विकासनगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। इन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम है और मतगणना को लेकर उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
देहरादून में तमाम व्यवस्था और प्रबंध के बावजूद 100 वार्डों के करीब सवा चार लाख मतों की गिनती प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में समय पर परिणाम आने की उम्मीद कर हैं। प्रशासन की ओर से मध्यरात्रि तक सभी वार्डों की मतगणना पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।
- नगर निकाय, वार्डों की संख्या, महापौर/अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद/सभासद
- देहरादून, 100, 10, 385
- ऋषिकेश, 40, 04, 145
- डोईवाला, 20, 02, 85
- विकासनगर, 11, 03, 31
- मसूरी, 13, 05, 62
- हरबर्टपुर, 09, 03, 31
- सेलाकुई, 09, 05, 42
देहरादून जिले के सात निकाय में किया गया मतदान
- निकाय, कुल मतदाता, हुआ मतदान, प्रतिशत
- देहरादून, 771432, 431611, 55.95
- ऋषिकेश, 91602, 60251, 65.77
- डोईवाला, 60429, 40749, 67.47
- मसूरी, 25231, 16817, 66.65
- विकासनगर, 21051, 14685, 69.76
- सेलाकुई, 15776, 11089, 70.29
- हरबर्टपुर, 12710, 9305, 73.21
मतपेटियां लूटने की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा
देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 में मतदान पेटियां लूटने की अफवाह फैलाने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी तहरीर में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 सामुदायिक भवन शास्त्रीनगर खाला कक्ष संख्या-01 में मतदान संपन्न होने के बाद पार्टी के समस्त सदस्य अपना कार्य पूर्ण कर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक व अराजक तत्व बूथ के बाहर यह कहकर हंगामा करने लगे कि पार्टी अभी तक बूथ पर क्यों रखी हैं।
उनको कारण बताने का प्रयास किया गया कि जब बस आएगी तभी मतपेटियां ले जाई जाएगी। इतने में बस के आने की सूचना प्राप्त होते ही पार्टी सदस्य मतपेटियां लेकर चलने लगे। दोबारा असामाजिक तत्व पार्टी के सदस्यों के पीछे-पीछे यह कहकर भागने लगे कि पेटी लेकर ये लोग भाग रहे हैं।
कुछ ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि मतपेटी छीनी जा रही है, जबकि पार्टी के प्रत्येक सदस्य के पास जो पेटियां तथा अन्य सामग्री थी वह पूर्ण रूप से सुरक्षित केंद्र तक पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रसारित वीडियो में जो महिलाएं पेटियों के पास थी वे मात्र पेटियों के सुरक्षित जाने का रास्ता बता रहे थे। इसकी सूचना तत्काल वसंत विहार थाने में दी गई। थानाध्यक्ष वसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

