रोहतक (राजसत्ता पोस्ट)। सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा अजायब गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस जाँच शिविर में चरखी दादरी एलसे आई डॉक्टरों की टीम ने 110 गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाई दी। जांच शिविर का शुभारंभ संस्था की अध्यक्षा डॉ सुलक्षणा अहलावत ने किया। गीतांजलि हस्पताल चरखी दादरी से डॉ दिनेश ग्रेवाल ने अपनी टीम सहित गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों की टीम ने 50 व्यक्तियों के शुगर तथा 70 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर की जांच की। डॉक्टरों की टीम ने सामान्य रोगों की दवाई मौके पर ही मरीजों को निःशुल्क प्रदान की। इस शिविर में 110 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम और संस्था के पदाधिकारियों ने अगला शिविर बहु अकबरपुर गाँव में लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर गांव के सरपंच समुंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमित सिंह, रामदिया, नन्दकिशोर, कश्मीर, संदीप चौहान तथा गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।