हल्की वर्षा से साफ हुआ आसामन, धूप खिली
शाहजहांपुर में भोर में हुई हल्की वर्षा के बाद बादल छंटने से आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के साथ ही लोगों को राहत मिली है। तापमान में भी छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि दो मिमी. वर्षा हुई है।
आरटीई के तहत 341 बच्चों को मिलेगा विद्यालयों में प्रवेश
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 341 बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए चयनित बच्चों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर खंड विकास बाहर लिस्ट चस्पा कर दी गई है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापनकर रहे 365 अभिभावकों ने आवेदन किया था। जिसमें से 341 बच्चों के आवेदनों को स्वीकृत करने के साथ 24 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
आरटीई के तहत कांवेंट विद्यालयों में 25 फीसद सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। दूसरे चरण के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि सूची को कार्यालय के बाहर लिस्ट चस्पा करा दिया। अभिभावक इन्हें देख सकते हैं। इसके आधार पर जल्द ही बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।