शाहजहांपुर। शीतलहर व माैसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जहां इनका संचालन संभव नहीं है वहां सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने को कहा है।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने कहा, कि जहां ऑनलाइन कक्षा संचालन संभव नहीं है तो वहां सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय का संचालन किया जाए। जो विद्यालय खुलेंगे वहां पर विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।

हल्की वर्षा से साफ हुआ आसामन, धूप खिली

शाहजहांपुर में भोर में हुई हल्की वर्षा के बाद बादल छंटने से आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के साथ ही लोगों को राहत मिली है। तापमान में भी छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि दो मिमी. वर्षा हुई है।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने शाम में गलन बढ़ाने की संभावना जताई है। पिछले दो दिनों से कोहरा परेशान कर रहा था। सुबह के समय इतना घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने यूपी में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की थी। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित अन्य जिलों में रात को बूंदाबांदी भी हो चुकी है।

आरटीई के तहत 341 बच्चों को मिलेगा विद्यालयों में प्रवेश

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 341 बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए चयनित बच्चों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर खंड विकास बाहर लिस्ट चस्पा कर दी गई है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापनकर रहे 365 अभिभावकों ने आवेदन किया था। जिसमें से 341 बच्चों के आवेदनों को स्वीकृत करने के साथ 24 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
आरटीई के तहत कांवेंट विद्यालयों में 25 फीसद सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। दूसरे चरण के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि सूची को कार्यालय के बाहर लिस्ट चस्पा करा दिया। अभिभावक इन्हें देख सकते हैं। इसके आधार पर जल्द ही बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *