बागपत में मनाई गई इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती

– इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में प्रभावी व उभरती हुई विद्या है और इसका कोई साईड़ इफेक्ट नही है – डाक्टर विनोद कुमार, डब्लूईएचओयूके-लंदन

– इलेक्ट्रो होम्योपैथी विश्व में एकमात्र ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो पूर्णतया वनस्पति जगत पर आधारित है – डाक्टर सतेन्द्र यादव, कार्डिनेटर डब्लूईएचओयूके-भारत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत नगर के पक्का घाट पर स्थित भगवान परशुराम भवन में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डा काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती को विश्व इलैक्ट्रो होम्योपैथी संगठन बागपत द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इलेक्ट्रो होम्योपैथी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से विश्व इलेक्ट्रो होम्योपैथी संगठन यूके लंदन के सीनियर डाक्टर विनोद कुमार ने संबोधित किया और इलेक्ट्रो होम्योपैथी के क्षेत्र में हुई प्रगति और विकास से लोगों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में प्रभावी व उभरती हुई विद्या है। इसका कोई साईड़ इफेक्ट नही है और इस चिकित्सा में हर प्रकार की बीमारी का ईलाज होता है। डब्लूईएचओ यूके भारत कार्डिनेटर डाक्टर सतेन्द्र यादव ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डा काउंट सीजर मैटी के महान जीवन पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी जैसी अद्धितीय चिकित्सा पद्धति से विश्व को परिचित कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी विश्व में एकमात्र ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो पूर्णतया वनस्पति जगत पर आधारित है।

दिल्ली एनसीआर के प्रमुख इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टरों में शुमार डाक्टर अनिल कुमार बागपत ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक हर्बल व साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा प्रणाली है। इससे गंभीर रोग जैसे काला पीलिया, कैंसर, अधरंग, थाईराइड, रसौली, डेंगू, दमा, चमड़ी रोग आदि का सफल इलाज किया जाता है। इस कारण ही बहुत सारे इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टर जो दूसरे सिस्टम में चले गए थे, वह अपनी पैथी में वापस आ रहे हैं। उन्होने लोगों से प्रकृृति की और लोट चलने और इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लाभों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅंचाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मॉस्टर राकेश मोहन गर्ग ने किया। इस अवसर पर राजपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, एड़वोकेट ऋषि कुमार कौशिक, पंडित सोमदत शर्मा, डाक्टर आजाद, डाक्टर पवन तोमर, डाक्टर शकील अहमद, डाक्टर हरिओम, डाक्टर वीरेन्द्र, डाक्टर गुलबीर, डाक्टर गजेन्द्र, संदीप, बादल, अभय, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मास्टर सुरेन्द्र लाल शर्मा, पंड़ित राजेन्द्र, पंड़ित अजय, अजीत, डाक्टर संजय, डाक्टर रूप, डाक्टर धीरसिंह, डाक्टर यशवीर, सौरभ सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *